Bijnor Express

बिजनौर में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

◾चांदपुर के दतियाना रोड पर बंद पड़े क्रेशर के खंडहर में अवैध असलहा बनाते थे

◾आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर यहां पर अवैध शस्त्रों को बनाया जा रहा था।

◾अवैध शस्त्रों का कारोबार करने वाले दो लोगों प्रीतम और राम अवतार को किया गिरफ्तार

Bijnor में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने चांदपुर थाना क्षेत्र के दतियाना रोड पर सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज के पास से एक बंद पड़े क्रेशर के खंडहर से अवैध शस्त्रों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला है की आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर यहां पर अवैध शस्त्रों को बनाया जा रहा था। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

बिजनौर में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सभी थानों की पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शस्त्रों का कारोबार करने वाले दो लोगों प्रीतम और राम अवतार को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक काफी समय से चांदपुर के दतियाना रोड पर बंद पड़े क्रेशर के खंडहर में अवैध असलहा बनाने का काम कर रहे थे।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शस्त्र बनाने का काम यह अभियुक्त कर रहे थे।

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने इस अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध फैक्ट्री से पुलिस ने 10 अदद तमंचा 315 बोर,4 अदद तमंचे 12 बोर, एक राइफल 315 बोर, एक बंदूक 12 बोर, 3 जिंदा कारतूस 12 बोर, 19 अध बने तमंचे व एक बोरी में असलहा बनाने वाले उपकरण पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है।

बाईट:- डॉ धर्मवीर सिंह, एसपी बिजनौर

रिपोर्ट : तुषार वर्मा / बिजनौर

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!