बिजनौर में दहेज के लिए फरहीन की जान लेने वाले पति व ससुर गिरफ्तार।

Reported by: इसरार अहमद | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

जनपद बिजनौर के थाना नूरपूर क्षेत्र के राजा का ताजपुर में दहेज की खातिर बहू की हत्या हत्या करने वाले ससुर कमर और पति शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पिता ने दहेज के लालची लोगो पर पुत्री को जान से मारने का आरोप लगाया है

मझेडा सकरू थाना नगीना के रहने वाले नसीम अहमद ने थाना नूरपुर में तहरीर देकर बताया कि मेरी पुत्री फरहीन परवीन का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज से 23 मई 2021 मोहल्ला सदर बाजार राजा का ताजपुर निवासी शहजाद अह‌मद, पुत्र कमर आलम के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले समय समय पर मेरी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे उसके साथ मारपीट करते थे।

शादी के बाद मेरी पुत्री के ससुराल वालों ने अपाचे मोटरसाइकिल की डिमांड की थी जो मैंने अपनी पुत्री की खुशी की खातिर पूरी कर दी थी फिर भी दहेज के लोभियों का पेट नहीं भरा उसके बाद ससुराल के लोगो ने पाच लाख रुपए की मांग की जो पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करते थे तथा जान से मारने की धमकी देते थे बीती रात दो जनवरी एक बजे पड़ोस के अन्य व्यक्ति द्वारा फोन पर बेटी की की मृत्यु की जानकारी मिली जबकि ससुराल पक्ष की तरफ से मुझे अभी तक भी कोई सूचना नहीं दी गई ।

मेरे वहां पहुंचने पर मैने देखा है मेरी पुत्री फरहीन परबीन वहां मृत पड़ी थी पितां सुसराल वालो के खिलाफ कारवाई करने और अपनी मृत पुत्री को इंसाफ दिलने की कानून से गुहार लगाई थी। तहरीर के आधार पर थाना नूरपुर पर मु0अ0सं0 01/2024 धारा 498ए/304बी भादवि व धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम बनाम शहजाद अहमद (पति) पुत्र कमर आलम निवासी मौ० खद्दर बाजार राजा का ताजपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर सहित कुल 07 नफर अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया

थाना नूरपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग के वांछित अभियुक्त 1. कमर आलम पुत्र मेहन्दी हसन व 2. शहजाद अहमद पुत्र कमर आलम निवासीगण मौ० खददर बाजार राजा का ताजपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है। आपको यह भी बता दे पुलिस फरीन परवीन की मौत की गहनता से जांच कर रही है पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है उसके बाद ही पता चल पाएगा आखिर माजरा क्या है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता इसरार अहमद की रिपोर्ट

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

admin

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago