🔹कल किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर में रोडवेज बस स्टैंड का उद्घाटन किया गया,
Bijnor: उत्तरप्रदेश परिवहन निगम द्वारा हुसैनपुर बस स्टैंड पर रोडवेज बस का स्टॉप यशवीर सिंह सहरावत के अथक प्रयास से स्वीकृत किया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री सुभाष वाल्मीकि रहे,
विशिष्ट अतिथि रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रभात कुमार रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सुभाष वाल्मीकि जी ने कहा कि भाजपा की सरकार विकास में विश्वास रखती है
हुसैनपुर में रोडवेज बस का स्टॉपेज बनने से क्षेत्र में आवागमन आसान होगा व क्षेत्र का विकास होगा । कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष जुगनेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में कुलदीप शर्मा, यशवीर सिंह ,सुमन्त कुमार व अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
दरअसल ग्राम हुसैनपुर नजीबाबाद बिजनौर मार्ग पर पड़ता है, जिसकी वजह से यहाँ अच्छी खासी संख्या में लोग रहते हैं यहीं वजह है कि हुसैनपुर में मैन रोड़ पर मार्केट कट गयीं हैं, आसपास के क्षेत्रों के लोग भी यही से अवागमन करतें हैं, कई वर्षों से इस बस स्टैंड की जरूरत महसूस हो रही थीं, जो अब जाकर साकार हो गई है,
“बिजनौर एक्सप्रेस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट”