बिजनौर की सभी तहसीलों में कैसी रहीं नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया, जानिए पूरे जिले की रिपोर्ट

Bijnor Express: बिजनौर में कल सभी तहसीलों में covid-19 गाइडलाइन के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है, जनपद की सभी तहसीलों की रिपोर्ट,

Bijnor: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कल दूसरे चरण में बिजनौर जिले में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया गया डीएम एसपी ने बिजनौर क्षेत्र समिति मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक, कलेक्ट्रेट परिसर, हल्दौर ब्लाक, नूरपुर ब्लाक में चल रही नामाकन प्रक्रिया का जायजा लिया साथ ही पंचायत चुनाव नामांकन की व्यवस्था देखते हुए covid-19 गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए ड्यूटी सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये,

बिजनौर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद कोविड-19 के नियमों का पालन बेहद ज़रूरी कर दिया गया हैं।*
बिजनौर पुलिस प्रशासन नामांकन प्रक्रिया को लेकर हुआ अलर्ट भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लगाए बेरिकेटिंग,

जिला निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त पांडे ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कल से प्रारम्भ होने वाले नामांकन कार्यक्रम को निर्वाचन आयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अंतर्गत सम्पन्न कराएं और किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्र न होने दें। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिए कि अपने-अपने नगर पालिका क्षेत्रों में स्थापित नामांकन स्थलों का आज रात्रि तक सेनिटाइजेशन कराएं और प्रति स्थान पर दो-दो बाल्टी एवं साबुन की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें

Najibabad: नजीबाबाद तहसील में भी आगामी चुनाव के मद्देनजर जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, आदि चुनाव को लड़ने हेतु प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन जमा करने के प्रथम दिन ही कोविड की गाइडलाइन के उड़ी धज्जियाँ। पुलिस की तमाम मेहनत पर प्रत्याशियों ने किया नजर अंदाज।

कोविड की गाइडलाइन को सुचारू रूप से पालन ना होते देख दोपहर को एसपी ग्रामीण संजय सिंह नजीबाबाद एसडीएम परमानंद झा व सीएफओ अजय प्रकाश ने गम्भीरता दिखाते हुए तत्काल पुलिस के साथ सभी प्रत्याशियों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करने के सख्त आदेश दिए व मौके पर ही कुछ लोगों के चालान काटने के आदेश दिए

इस मौके पर कड़ा पहरा रहा सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तहसील में मौजूद रहा वहीं चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों के साथ आए समर्थकों में जोश देखने को मिला

Dahmpur: सुबह 7:00 बजे से ही धामपुर तहसील सहित आकू व नहटौर ब्लॉक में लगी उम्मीदवारों की नामांकन के लिए लाइन, सभी जगह भारी पुलिस बल तैनात

धामपुर में नामांकन कराने के लिए पहुंच गई प्रत्याशी की भीड़ एसपी अनित कुमार पूर्वी सहित भारी पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद एक पुलिस बटालियन भी अल्लेहपुर ब्लॉक में मौजूद चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा ब्लॉक के दोनों ओर 100-100 मीटर की दूरी पर लोगो कोरोका जा रहा है धामपुर एसएचओ अरूण कुमार त्यागी ने मौके पर कमान संभाल रखी है

Nahtor: वहीं आँकु व नहटौर ब्लॉक में भी उम्मीदवारों की लाइन सुबह 6:00 बजे से ही लग गई। ग्राम प्रधान पद , जिला पंचायत पद उम्मीदवारो अपना-अपना नामांकन आकुँ नहटौर ब्लॉक में जमा किया। सुरक्षा की दृष्टि के लिए सुबह 7:00 बजे कोतवाल जय कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुँचे। मौके पर पहुंचे धामपुर तहसील के पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल, उप जिलाधिकारी धामपुर धीरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा की दृष्टि का पूरा जायजा लिया

Kiratpur: प्रधानी के 238 व बीडीसी के 264 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए,

दूसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव की नामजदगी के पहले दिन प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की काफी भीड़ डबाकरा हाल के आसपास सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी। पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते नामज़दगी स्थल पर केवल प्रत्याशी व उसके प्रस्तावक को ही जाने दिया गया। नामज़दगी कि प्रक्रिया कल शाम 5 बजे तक खत्म करदी जायेगी

डबाकरा हाल में बनाये गए नामज़दगी स्थल पर पहले दिन प्रधान पद के 438 प्रत्याशियों ने नामज़दगी कराई जबकि बीडीसी के 264 व 50 मेम्बर पद के प्रत्याशियों ने नामज़दगी कराई। कोविड 19 की गाईड लाइन के अनुसार प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना रहा और बिना मास्क।लगाए किसी भी व्यक्ति को नामज़दगी स्थल पर नही जाने दिया गया। जबकि वहां पर प्रत्याशियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई

डबाकरा हाल के आसपास मंडी समिति, ब्लॉक कार्यालय व नगर पालिका कार्यालय तक प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी। त्रिस्तरीय चुनाव में नामज़दगी के पहले दिन उम्मीदवार अपने अपने समर्थकों के साथ नामज़दगी स्थल पहुंचे और समर्थकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दवात पानी का इंतेज़ाम कराया।

नामज़दगी होते ही चुनावी गर्मी शबाब पर पहुंच चुकी है। नामाँकन पत्रों की जांच 9 व 10 अप्रैल को होगी नामांकन वापसी की तारीख 11 अप्रैल है उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायज। नामंकन स्थल पर एसपी आरए एसडीएम नजीबाबाद ने दौरा किया और व्यवस्था का जायज़ा लिया। रिटर्निंग ऑफिसर प्रवीण कुमार शर्मा अपने स्टाफ सहित मौजूद रहे

©Bijnor Express

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

बीमार मां के इलाज के लिए दिल्ली से बिजनौर चाचा के घर आकर चुराए कैश व लाखों के जेवरात

बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…

5 hours ago

बिजनौर में दो कारों की टक्कर में महिला टीचर की मौत पति समेत एक शिक्षिका की हालत गंभीर थे स्कूल से घर लौट रहे समय हुआ हादसा

बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…

5 hours ago

बिजनौर में चोरी की बड़ी वारदात गहने व नकदी समेत लाखों की चोरी रोशनदान तोड़कर घर में घुसे थे चोर

बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…

5 hours ago

बिजनौर में बोले महमूद मदनी मत बनाओ शानदार मस्जिदे, मत बनाओ ऊंची बिल्डिंगें, बस स्कूल बनाओ

बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…

6 hours ago

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…

1 day ago