Bijnor Express

बिजनौर के कोतवाली में कच्चा मकान भरभरा कर गिरने से परिवार के सदस्य मलबे में दबे,

▪️6 लोग गम्भीर रूप से घायल घायलों में तीन बच्चे भी शामिल दो बच्चों के लगी गम्भीर चोटें,

Bijnor के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम फतनपुर में 11:00 बजे रात्रि अचानक से गिरा मकान पूरा परिवार हुआ गंभीर रूप से घायल विजय सिंह% रामकुँवर ,विजय सिंह की पुत्री ममता गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे जिला अस्पताल में रेफर किया गया डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक देते हुए मेरठ के लिए हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया !

मामला बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम फतनपुर विजय सिंह पुत्र रामकुँवर अपने मकान में सो रहे थे करीब रात्रि 11:00 बजे वह अपना मोबाइल चला रहे थे तो उन्हें अपने मकान की भीम निकलते हुए दिखाई दिए इतना बच्चों को उठाने की कोशिश की तो मकान उनके ऊपर ही आकर गिर गया जिससे पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया विजय सिंह अपनी पत्नी बबली देवी के साथ मकान में और अपने 4 बच्चों सहित सो रहे थे,

बिजनौर में मिट्टी से बना एक कच्चा मकान देर रात अचानक से भरभरा कर गिर गया। मकान के मलबे के नीचे परिवार के 6 सदस्य दब गए। मकान गिरने से घर में चीख-पुकार मच गई। पड़ोसियों की मदद से सभी मकान में दबे परिवार के लोगों को मलबे को हटाकर निकाल लिया गया है। सभी को इलाज के लिए जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही परिवार की एक सदस्य की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर किया गया,

कोतवाली देहात के रहने वाले विजय पाल का मकान फतनपुर गांव में मिट्टी से बना हुआ था। अचानक से रात में मिट्टी से बना हुआ मकान भरभरा कर ताश के पत्तो की तरह गिर गया। मकान गिरने के कारण मकान के मलबे के नीचे विजयपाल सहित उसकी पत्नी बबली, बेटी ममता, बेटा आशीष और निखिल सहित प्राची नाम की बच्ची मकान के मलबे के नीचे दब गए,

चीख पुकार मचने के बाद स्थानीय लोगों ने रात में ही मलबे को हटाकर सभी परिवार के लोगों को निकाल लिया। उधर इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है वंही मलबे में दबने के कारण बच्ची ममता को ज्यादा चोट लगने के कारण जिला अस्पताल के डॉक्टर ने ममता को इलाज़ के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

कुदरत का कहर देखिए किस तरह गरीब के घर पर गिरा किसी तरह पूरे परिवार को गांव वालों की मदद से रात्रि में निकाला गया बड़ी लड़की ममता 19वर्ष की हालत गंभीर है जिसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है

बाइट रचित कुमार पड़ौसी

रिपोर्ट रोहित कुमार/बिजनौर

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!