Bijnor Express

instagram follow

धामपुर में निकला ऐतिहासिक एकादशी रंग का जुलूस

🔹विधायक अशोक राणा, चेयरमैन राजू गुप्ता व चौ.रवि कुमार सिंह ने किया रंग एकादशी जुलूस का शुभारंभ,

बिजनौर के धामपुर में फल चौक स्थित श्री मंदिर ठाकुरद्वारा बजरिया कमेटी की ओर से गुरुवार को रंग एकादशी का परंपरागत गीले रंग का जुलूस निकला। गीले रंग के जुलूस के साथ ही धामपुर में होली का हुड़दंग शुरू हो गया है।

जुलूस का उद्घाटन धामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक राणा, पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता, आदर्श खोली हवन समिति के अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह, महेंद्र धनौरिया ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर और रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया।

जुलूस में समिति की ओर से कई ट्रैक्टर ट्रालियां शामिल थे। सभी ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रंग से भरे ड्रम रखे गए थे। हुरियारों के हाथों में लंबी पिचकारियां थीं, जो लोगों को सराबोर करते चल रहे थे।

कई डांस पार्टी होली के गीतों पर डांस करते हुए चल रही थी। इस दौरान मकानों की छतों से भी लोगों ने हुरियारों पर बाल्टियों से रंग उड़ेला। ढोल की थाप पर युवक रंग-गुलाल से सराबोर होकर नृत्य करते चल रहे थे

धामपुर में निकला ऐतिहासिक एकादशी रंग का जुलूस विधायक अशोक राणा, चेयरमैन राजू गुप्ता व चौ.रवि कुमार सिंह ने किया रंग एकादशी जुलूस का शुभारंभ, हुलियारों ने जमकर खेली होली.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

धामपुर से हमारे सवांददाता दिनेश कुमार प्रजापति की ये खास रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!