Delhi में इस्लामी संस्कृति केंद्र के बोर्ड पर हिंदू सेना ने लिखा जिहादी आतंकवादी सेंटर ।

New Delhi: दिल्ली के वीवीआईपी क्षेत्र लोधी रोड स्थित इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर के बोर्ड पर दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना द्वारा जिहादी आतंकवादी इस्लामिक सेंटर लिख दिया गया। इसे दिलचस्प कहें या फिर विडंबना कि जिस रोड पर इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर है उसी रोड पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल का ऑफिस भी है, लेकिन इसके बावजूद किसी दक्षिणपंथी संगठन के लोग इस तरह की घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं।

वरिष्ठ जर्नलिस्ट wasim akram Tyagi ने लिखा कि इस घटना को इस्लामोफोबिक समझने की भूल मत कीजिये बल्कि यह मुसलमानों और उनके धर्म से नफरत का खुल्लम खुल्ला प्रदर्शन है। ऐसा प्रदर्शन मौजूदा सत्ताधारी दल के अनुषांगिक संगठन एंव नेता समय समय पर करते रहे हैं। लेकिन न तो इस सरकार में और न इससे पहले की सरकारों में ऐसे लोगों को खिलाफ कोई सख्त कार्रावाई हो पाई है।

इस देश में जितनी तेज़ी से नफरतें बढ़ रहीं हैं उनके परिणाम बहुत ही घातक सिद्ध होने वाले हैं। कुछ महीने पहले दिल्ली के एक अन्य वीआईपी क्षेत्र में ताहिर हुसैन और अरविंद केजरीवाल के हॉर्डिंग्स लगाए गए थे, जिन पर आपत्तिजनक बातें लिखीं हुईं थीं। हॉर्डिंग्स लगाने वाले के खिलाफ क्या कार्रावाई हुई? इसका जवाब हमारे पास नहीं है।

अब इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर के बोर्ड पर ‘जिहादी आताकवादी इस्लामिक सेंटर’पौतने वाले हिंदू सेना पर क्या कार्रावाई होगी, या होगी भी अथवा नहीं इसका जवाब भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है। जो अहम सवाल है वह यह है कि क्या इन घटनाओं को आतंकी घटना कहा जा सकता है? हालांकि इन घटनाओं में किसी की जान नहीं ली गई है, कोई गोली नहीं चलाई है, बम नहीं फोड़ा गया है, फिर भी इन्हें आतंकी घटना कहा जाना चाहिए।

किसी समुदाय के प्रति नफरत फैलाकर उसे आतंकित करना भी तो आतंकवाद ही है। आज इस्लामिक कल्चरल सेंटर का निर्जीव बोर्ड निशाने पर लिया गया है, कल कोई सजीव ‘अफराजुल’ भी निशाने पर लिया जा सकता है। दक्षिणपंथी सगंठनों की करतूतें, नेताओं की बयानबाजी और ऊपर से ज़हर उगलता मीडिया पूरी तरह से मुस्लिम विरोधी हो चुकी है।

जब बल्लभगढ़ की घटना पर कई मीडिया संस्थानों द्वारा शीर्षक चलाया जाता है कि ‘आखिर कब तक हिंदुओं की धैर्य की परीक्षा होगी?’ तो इसका स्पष्ट अर्थ यही है कि देश के एक वर्ग से परोक्ष रूप से यह आह्वान किया जा रहा है कि वे कानून, कोर्ट, कचहरी किये बग़ैर दूसरे वर्ग के खिलाफ हिंसा करें, उसे सबक़ सिखाएं। भले ही हाथरस जैसी घटना पर चुप्पी साध ली गई हो, और आरोपियों को बचाने के लिये पंचायतें हुईं हों, लेकिन भावनाएं तो बल्लभगढ़ की घटना में बसती हैं क्योंकि उसका अभियुक्त उस समाज से है जिसके खिलाफ नफरत फैलाकर, फोबिया दिखाकर आसानी से ध्रुवीकरण कराया जा सकता है।

नफरत का यह ज़हर धीरे-धीरे इंसान की रगों में उतरता चला जाता है, जिसके बाद वह आत्मघाती बम बन जाता है। वह मरता है, मारता है। दोनों ही सूरत में उसे घाटे में रहना है, और फायदा हमेशा तीसरे को मिलता है। सरकारें ऐसे असमाजिक तत्वों पर लगाम नहीं लगातीं बल्कि उन्हें संरक्षण देतीं हैं, ताकि रोटी, रोजगार मांगती जनता को ऐसा ही कोई मुद्दा उछालकर भ्रमित कर दिया जाए। वैसे भी समाज में फैलती नफरत को खत्म करना समाज की जिम्मेदारी है, लेकिन जब समाज ही सरकार की भाषा बोलने लगे तब स्थिती चिंताजनक हो जाती है। तब समाज से ऐसी उम्मीद करना भी बेमानी है कि वह ‘हिंदू सेना’ की करतूत पर ऐसे असमाजिक तत्वों का बहिष्कार करेगा?

Wasim Akram Tyagi✍✍

Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर में सपाइयों ने गृह मंत्री अमित शाह से माफ़ी वह इस्तीफ़े की मांग की

बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…

17 hours ago

नजीबाबाद सेंट मेरिस अस्पताल में क्रिसमस के मौके पर स्वास्थ्य सेवाओं पर 23 से 31 दिसम्बर तक छूट

सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…

17 hours ago

बिजनौर के शेरकोट में दुआ के बाद सकुशल सम्पन्न हुआ दो दिवसीय तबलीगी इज्तमा

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…

18 hours ago

बिजनौर के शेरकोट में दो दिवसीय तबलीगी इज्तमा शूरू खिदमत मे जुटे हजारों लोग

🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…

2 days ago

बिजनौर में दो पक्षों के झगड़े में चली गोली झगड़ा देख रही महिला के सीने पर लगी गोली मौके पर हुई मौत

बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…

3 days ago

आज़ाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी बने खुर्शीद मंसूरी, कहा योगी वोट के लिए फैला रहे है नफरती एजेंडा

बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…

3 days ago