instagram follow
Ad

पंचायत सदस्य चुनाव में दो दिग्गजों के आमने-सामने आने से चुनाव हुआ हाई-प्रोफाइल

🔹रूचि वीरा की इकलौती पुत्री स्वाति वीरा को क्षेत्रीय होने की वजह से बढ़त,

Bijnor Panchayat election: बिजनौर के वार्ड नम्बर 22 विकास खण्ड मौ देवमल से जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ रही बिजनौर सदर से पूर्व विधायक रुचि वीरा जी की बेटी स्वाति वीरा की बिजनौर एक्सप्रेस से खास बातचीत,

दरअसल बिजनौर में पंचायत सदस्य की यह सीट पूर्व विधायक रूचि वीरा की इकलौती पुत्री स्वाति वीरा और शाहनवाज़ राणा के आमने-सामने आने से यह सीट हाई-प्रोफाइल हो गई हैं,

बिजनौर एक्सप्रेस से बात करते हुए स्वाति वीरा ने कहा कि हमारा परिवार जिस तरह से कई वर्षों से लगातार क्षेत्र के लोगों की मदद कर रहा हैं, मेरा भी यहीं प्रयास रहेगा, उन्होंने कहा कि मुझे सभी वर्गों से भरपूर समर्थन मिल रहा है और अपनी जीत निश्चित बताई हैं

दरअसल रूचि वीरा का अपना स्थानीय क्षेत्र होने की वजह से स्वाति वीरा को बढ़त हासिल है, वहीं शाहनवाज़ राणा के बहारी होने का मुद्दा उठा कर रूचि वीरा और उनके समर्थक शाहनवाज़ राणा के अरमानों पर पानी फेर रहे हैं,

बिजनौर के वार्ड नम्बर 22 विकास खण्ड मौ देवमल से जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ रही बिजनौर सदर से पूर्व विधायक रुचि वीरा जी की बेटी स्वाति वीरा की बिजनौर एक्सप्रेस से खास बातचीत.. आप यह पूरी बातचीत हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर देख सकते हैं,

बिजनौर से अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट,

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें