निकाय चुनाव पर 21 दिसंबर को फिर सुनवाई। 23 से 4 जनवरी तक कोर्ट बंद, 16 फरवरी से बोर्ड एग्जाम।

न्यूज डेस्क, बिजनौर एक्सप्रेस न्यूज़। Edited by: विकास आर्य | Updated 20 Dec 2022

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना पर हाईकोर्ट में 21 दिसंबर को सुनवाई होगी। कोर्ट रुम में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई लेकिन कल भी कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी। स्थानीय निकाय चुनाव मामले में प्रदेश सरकार ने कहा है कि 2017 में हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सर्वे को आरक्षण का आधार माना जाए।

हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं के पक्षकारों को सोमवार को उपलब्ध कराए गए जवाबी हलफनामे में सरकार ने कहा था कि इसी सर्वे को ट्रिपल टेस्ट माना जाए। शहरी विकास विभाग के सचिव रंजन कुमार ने हलफनामे में कहा है कि ट्रांसजेंडर्स को चुनाव में आरक्षण नहीं दिया जा सकता इसी पर आज बहस जारी थी हाईकोर्ट बेंच में 21 दिसंबर को फिर सुनवाई होगी।

इस रोक के बाद नगर निकाय चुनाव के अप्रैल और मई में होने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सत्ताधारी दल से जुड़े नेताओं के साथ ही अन्य पार्टी के प्रमुख नेता भी नगर निकाय चुनाव 3 से 4 महीने आगे बढ़ने की बात कहने लगे हैं. यूपी की नगर निकायों का कार्यकाल खत्म होने लगा है, तो वहीं कई निकाय का खत्म हो चुका है. निकायों में प्रसाशकों बैठाया जा रहा है. इसको लेकर कई दिन पहले शासन से पत्र भी जारी हो चुका है.

उत्तर प्रदेश की 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 545 नगर पंचायतों का आरक्षण 5 दिसंबर को जारी किया गया था. निकाय के वार्ड का आरक्षण पहले ही जारी हो चुका है. यूपी की 762 निकाय में पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर याचिका दायर की गई हैं. 545 नगर पंचायत के आरक्षण में 182 महिलाओं को, 26 एससी महिला, 48 एससी, 49 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, 97 अन्य पिछड़ा वर्ग, 107 महिला, और 217 अनारक्षित हैं.

पिछली बार बरेली की 20 में से 12 निकाय ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) के लिए आरक्षित थी, लेकिन नए आरक्षण में एक भी निकाय ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं है. इसीलिए यह मामला कोर्ट में गया था.कोर्ट ने लगातार चार बार रोक लगाई है. मगर, इस समय नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 21 दिसंबर तक जारी करने पर रोक है. 21 दिसंबर को एक बार फिर सुनवाई होगी. कोर्ट सरकार के जवाब से संतुष्ट हो गई, तो फैसला आएगा।

मगर, यह सुनवाई 21, 22, और 23 दिसंबर तक चलेगी. इसके बाद 24 को अंतिम शनिवार, 25 दिसंबर का क्रिसमस होली डे है. 26 दिसंबर से 2 फरवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. नए साल में भी कई छुट्टियां हैं. अगर, नए साल में फैसला आता भी है, तो चुनाव को कम से कम 35 से 45 दिन का वक्त चाहिए होगा.

मगर, इस वक्त से पहले ही 16 फरवरी से यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल शुरू हो जाएंगे. यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक चलेंगे. इसके बाद एग्जाम होने हैं. यह मार्च तक होंगे. इससे साफ है कि चुनाव अप्रैल-मई में होंगे. निकाय चुनाव के लिए कॉलेज, स्कूल में मतदान बूथ बनाए जाएंगे. मगर, बोर्ड एग्जाम के चलते यह संभव नहीं है. इसलिए चुनाव टलने की उम्मीद है.

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं

https://youtube.com/@bijnorexpress

admin

Recent Posts

बिजनौर में सपाइयों ने गृह मंत्री अमित शाह से माफ़ी वह इस्तीफ़े की मांग की

बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…

21 hours ago

नजीबाबाद सेंट मेरिस अस्पताल में क्रिसमस के मौके पर स्वास्थ्य सेवाओं पर 23 से 31 दिसम्बर तक छूट

सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…

21 hours ago

बिजनौर के शेरकोट में दुआ के बाद सकुशल सम्पन्न हुआ दो दिवसीय तबलीगी इज्तमा

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…

21 hours ago

बिजनौर के शेरकोट में दो दिवसीय तबलीगी इज्तमा शूरू खिदमत मे जुटे हजारों लोग

🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…

2 days ago

बिजनौर में दो पक्षों के झगड़े में चली गोली झगड़ा देख रही महिला के सीने पर लगी गोली मौके पर हुई मौत

बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…

3 days ago

आज़ाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी बने खुर्शीद मंसूरी, कहा योगी वोट के लिए फैला रहे है नफरती एजेंडा

बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…

3 days ago