2004 से 2014 तक कांग्रेस सरकार में पेट्रोल पर उत्पादक शुल्क 9.20 रुपये, डीज़ल पर 3.40 रुपये हुआ करता था,
वहीं आज राष्ट्रभक्त पार्टी बिजेपी के राज में पेट्रोल पर उत्पादक शुल्क 32.98 रुपये, डीजल पर 31.83 रुपये हैं,🙃
फर्क देखिए कैसे यह सरकार महामारी में भी किसानों वह मध्यम वर्ग को लूट रही हैं, 😢
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बडी़ बेशर्मी के साथ राष्ट्र को सम्बोधित करनें के नाम पर बिहार में होने वाले चुनावों को मद्देनज़र रखतें हुए योजनाओं का गुणगान करते नजर आए,
कोरोना वायरस की वजह से बढ़ती बेरोजगारी, दुनिया में फंसे भारतीयों, पैट्रोल, डीज़ल, के बढ़ते दाम, और चीन की बढ़ती हरकतों पर मोदी जी ने कुछ भी नहीं कहा??