▪️बिजनौर में भी सऊदी अरब जानें के इंतजार में बैठे हैं कई सो प्रवासी,
सऊदी अरब: जाने के इंतजार में बैठे लोगो के लिए शानदार खबर है 1 जनवरी 2021 से सऊदी अरब फ्लाइट से जुड़ी सारी पाबन्दिया हटाने जा रहा है, वहीं फिलहाल 15 सितम्बर से जिन लोगो की छुट्टी और इक़ामे वैध है वो लोग किसी भी जरिये से सऊदी अरब आ सकते है,
15 मार्च से कोरोना के कारण सऊदी सरकार ने अपने यहाँ से आने जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी जिस कारण लाखो लोग जो सऊदी से इंडिया छुट्टी पर गये हुए वो लोग इंडिया में ही फंस गए थे,
लेकिन इस बीच सऊदी सरकार की तरफ से राहत का काम यह किया गया की जिन लोगो के इकामे (रेजिडेंट परमिट) खत्म हो गये थे उन सबके इक़ामे सऊदी सरकार ने बिना किसी फीस के रिन्यू किये थे,
इनमें वे प्रवासी शामिल हैं जिनके पास वैध निकास और रीएंट्री वीजा, वर्क वीजा, रेजिडेंसी परमिट (इकामा) और विजिट वीजा है, बशर्ते कि वे सभी कोरोना वायरस संबंधित एहतियाती उपायों और प्रोटोकॉल को पूरा करना होगा हैं और जाने 48 घंटे पहले एक कोरोना वायरस की जांच करवानी होगीं और रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिये,
प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला 2020 के अंत से पहले इस बीमारी को रोकने के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी टीका नहीं होने की संभावना के मद्देनजर नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार की उत्सुकता से भी बाहर है।
मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि महामारी से संबंधित घटनाक्रम के मद्देनजर, इस संबंध में स्वतंत्र रूप से बाद में जो निर्णय लिया जाएगा, उसके आधार पर, धीरे-धीरे उमराह सेवा के निलंबन को भी हटाने की योजना की घोषणा की जाएगी,
▪️जीसीसी के नागरिक और प्रवासी
खाड़ी के नागरिकों, साथ ही प्रवासियों और उनके साथी जो अब किंगडम के बाहर निवास कर रहे हैं और जिनके पास किंगडम के बाहर अपने निवास का प्रमाण है, उन्हें भी किंगडम में प्रवेश करने की अनुमति है। उनमें निम्नलिखित श्रेणियां शामिल हैं:
1 – खिलाड़ियों और तकनीकी और प्रशासनिक कर्मचारियों के सदस्यों सहित क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय आधिकारिक खेल आयोजनों में भाग लेने वाले।
2 – खाड़ी सहयोग परिषद के नागरिकों को राज्य में प्रवेश करने और बाहर निकलने की अनुमति होगी। गैर-सउदी जिनके पास निकास और रीन्ट्री वीजा, वर्क वीजा, रेजिडेंसी परमिट या विजिट वीजा हैं उन्हें किंगडम में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते कि उनका प्रवेश निवारक स्वास्थ्य प्रोटोकॉल और प्रक्रियाओं के अनुसार समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार हो, ताकि रोकथाम के उपाय किए जा सकें
3 – किंगडम से और भूमि, समुद्र और हवाई अड्डों के उद्घाटन और उसके लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा के निलंबन का आंशिक रूप से उत्थान होगा, जिससे नागरिकों और अन्य लोगों के छूट गए समूहों को किंगडम में प्रवेश करने और छोड़ने की अनुमति मिलती है।
4 – इन छूटों में जो कुछ भी कहा गया है वह बिना किसी अनुमोदित आवश्यकताओं या उन देशों से संबंधित नियंत्रण के बिना है जिसमें कोरोनोवायरस के प्रसार के अलावा अन्य कारणों से प्रवेश या निकास को निलंबित कर दिया गया है।
5 – इन छूटों में जो कहा गया है, वह उन देशों पर लागू नहीं होता है, जहां संबंधित समिति किंगडम में अपने प्रसार को रोकने के लिए कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण, उन देशों से यात्रा करने या आने के लिए निवारक उपाय करने का निर्णय लेती है।
6 – ये छूट मंगलवार 15 सितंबर को सुबह 6:00 बजे से प्रभावी होगी।
मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि संबंधित अधिकारी, प्रत्येक क्षेत्राधिकार में, संबंधित नियंत्रण और शर्तों को लागू करने के लिए समय-समय पर प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी देतें रहेगें
Source – Saudi Gazette
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…