▪️पीड़िता के परिवारजनों का साथ दे रही समाजसेविका किरण यादव पर भी जानलेवा
▪️20 वर्षीय लड़की के 70 फीसदी जलने की वजह से हुई मौत आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर,
Bihar: दरअसल बिहार के वैशाली में रविवार को छोड़खानी का विरोध करने पर लड़की को जिंदा जलाकर मारने का मामला सामने आया है, सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जिले के देसरी थाना अंतर्गत चांदपुरा ओपी के एक गांव में 20 वर्षीय युवती द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर गांव के ही दबंगों ने कोरोसीन तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया, जिसके बाद लड़की गम्भीर रूप से 70 फीसदी जल गई थी जिसने इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया है,
बता दें कि इस मुस्लिम पीड़िता का किसी संगठन ने साथ नही दिया और जब किरण यादव आगे आयी तो पीड़िता को लाख कोशिशों के बाद भी नही बचा पायीं क्योंकि पीड़िता 70 परसेंट से ज़्यादा जला दी गयी थी उसके बाद आरोपी के परिजन ही पीड़िता को एक निजी हॉस्पीटल में बंधक बना कर इलाज करवा रही थी और पुलिस ने कोई केस दर्ज नही किया, मगर किरण यादव उस बंधक बनाई हुई पीड़िता को अपने दम पर छोडवा कर अच्छे हॉस्पीटल में भड़ती करवा था और पुलिस में केस भी दर्ज करवा था मगर कोई केस नही किया पुलिस वाले और वो पीड़िता इलाज के दौरान कल ज़िन्दगी की जंग हार गयी,
Kiran yadav ने ट्वीट हैंडल पर लिखा है कि यदि मेरी बातों पर यकीन नहीं हो तो पीएमसीएच में कोई भी पत्रकार या कोई भी लोग पता कर सकते हैं किस तरह मेरे साथ मारपीट करने की कोशिश की गई मेरे पति के साथ लिंचिंग की कोशिश की गई वहां पर पुलिस प्रशासन चौकीदार गार्ड सब ने देखा है यदि मेरी बात में थोड़ी झूठ निकले फांसी पर चढ़ा दो,
#JusticeForGulnaz वहीं यह मामला अब तूल पकड़ गया हैं और अब ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा है, एक और अन्य व्यक्ति Tanveer Ahmad ट्विट करते हुए लिखा कि वैशाली जिले की मुस्लिम लड़की #गुलनाज़ खातून जिसे #सतीशकुमार और #चंदनकुमार ने शादी से इंकार करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर 15अक्टूबर को मिट्टी #तेल छिड़क कर जला डाला था वह बीती रात 12 बजे ज़िन्दगी की जंग हार गई औरउनका #निधन हो गया ,अपराधी अभी भी आज़ाद है
Jokerr नामक एक ट्विटर हैंडल के जरिए आरोपी की तस्वीर भी पोस्ट की गयी है, यहीं वजह है कि इनका यह ट्वीट वायरल हो रहा हैं,
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…