Reprted By : अब्दुल रहमान अल्वी | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 09 नवंबर , 2021
Bijnor: उत्तराखंड के ऋषिकेश से शुरू होने वाली गंगा मशाल यात्रा आज अपने निर्धारित समय प्रातः 9ः00 बजे पहुंची बिजनौर, मशाल यात्रा का, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा,पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह,मुख्य विकास अधिकारी के पी सिंह तथा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया भव्य स्वागत
मेजर एल एन जोशी के नेतृत्व में उत्तराखंड के ऋषिकेश से शुरू होने वाली गंगा मशाल यात्रा आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ससमय प्रातः 9ः00 बजे गंगा बैराज घाट पर पहुंची, जहां पर मौजूद मशाल यात्रा का,
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा,पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी के पी सिंह तथा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा मशाल यात्रा दल का भव्य रूप से स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि गंगा मशाल यात्रा का आयोजन महानिदेशक, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, भारत सरकार के निर्देशों के अनुक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया है।
उन्होंने बताया कि कल 08 नवम्बर,21 से उत्तराखंड के ऋषिकेश से शुरू होने वाली गंगा मशाल यात्रा का उद्देश्य जन सामान्य को गंगा की पवित्रता स्वच्छता और उसके महत्व के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि गंगा भारतीय धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक रूप से देश में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है, उसको पवित्र, स्वच्छ और उसको निर्मल बनाए रखना सभी भारतीयों का कर्तव्य है।
इस अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर, केपीएस इन्टर कॉलेज बिजनौर तथा किसान इन्टर कॉलेज, मण्डावली की छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित गीतों पर नृत्य एवं विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा देश एवं जिले के मशहूर जादूगर एन ए पाशा द्वारा जादू शो के माध्यम से दर्शकों को अभिभूत करते हुए शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार भी किया गया।
गंगा मशाल यात्रा का नेतृत्व कर रहे मेजर एल एन जोशी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम प्रातः10ः15 गंगा मशाल पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा मशाल का पूजन करते हुए मशाल पर फूल अर्पित किए।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा निबंध एवं पेन्टिग प्रतियोगिता में प्रतिभागी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर गंगा मशाल यात्रा का नेतृत्व कर रहे मेजर एल एन जोशी द्वारा मशाल यात्रा के उद्देश्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए जन सामान्य को गंगा की पवित्रता, स्वच्छता और निर्मलता को बनाए रखने में अपने महत्वपूर्ण योगदान का आहवान किया तथा जिला प्रशासन के गरिमापूर्ण सहयोग की सराहना की।
अंत में कार्यक्रम के संयोजक मुख्य विकास अधिकारी के0 पी0 सिंह द्वारा मा0 अतिथिगणों को हार्दिक आभार ज्ञापित किया गया और बाद में मशाल यात्रा को बुलंदशहर के लिए रवाना किया।
कार्यक्रम का शानदार संचालन डा0 अतीक अहमद द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक बिजनौर श्रीमती सूचि चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, मशाल यात्रा में प्रतिभाग कर रहे सदस्यगण शिवेन्द सिंह, ललित मोहन, मनोज कुमार,मुकेश सिंह, बाशु देव, मंगशेर सिंह, उत्तम छत्री, दिवास तमांग, विजय थापा आदि मौजूद रहे
मंडावली: वहीं उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने पर गंगा मशाल यात्रा का मंडावली थाने पर जोरदार स्वागत किया गया भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय के थल सेना के संयुक्त प्रयास से गंगा सफाई के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने एक गंगा टास्क फोर्स का गठन किया है
इस गठित टीम का उद्देश्य आम जनता के हृदय में गंगा सफाई के प्रति जन जागरूकता फैलाना है टीम का नेतृत्व कर रहे मेजर एल एन जोशी ने बताया कि 137 गंगा टास्क फोर्स दिल्ली से चलकर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, झारखंड होते हुए गंगासागर में समापन की जाएगी
इस यात्रा में का उत्तर प्रदेश में आगमन पर मंडावली थाने पर भव्य स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व नजीबाबाद के उप जिलाधिकारी मनोज कुमार, खंड विकास अधिकारी विजय यादव, जिला समन्वयक राष्ट्रीय आजीविका मिशन ज्ञान सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने किया
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नजीबाबाद ने कहा कि हम सबको गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ बनाए रखने एवं उसमें गंदगी न करने का संकल्प लेना चाहिए 137 गंगा टास्क फोर्स यात्रा का सभी अतिथियों ने मेजर एलएन जोशी, शिवेंद्र सिंह, ललित मोहन के साथ चल रहे सभी 22 सैनिकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया
इस अवसर पर रविदास स्वयं सहायता समूह एवं राधा स्वयं सहायता समूह की बहनों ने सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया स्वागत शिविर का मेजर एल एन जोशी और उप जिलाधिकारी नजीबाबाद मनोज कुमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया इस
अवसर पर राधा कर्णवाल, वंदना वर्मा, लक्ष्मी कंडवाल, शीला देवी, दीक्षा, विद्यावती, ग्राम प्रधान मुस्सेपुर दिलीप कुमार, ग्राम प्रधान पति मंडावली माजिद हुसैन, मिर्जापुर सेद ग्राम प्रधान पति शहाबुद्दीन, सुमित कुमार, मोहन सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विवेक कुमार, लेखपाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक त्यागी, एडीओ आईएसबी रूपचंद सिंह, एडीयो पंचायत राकेश कुमार, बुंदू मकरानी मा फरीद अहमद, सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सैनिकों का स्वागत सम्मान किया
गंगा की स्वच्छता को लेकर निकली गंगा मशाल यात्रा पहुँची बिजनौर मंडावली थाने पर स्वागत शिविर में किया गया जोरदार स्वागत.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी देख सकते हैं,
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…