instagram follow
Ad

बिजनौर नगर में निकले एकादशी के जुलूस में देखने को मिली गंगा जमुनी तहज़ीब

बिजनौर मे निकला एकादशी का जुलूस, हुलयारो ने खेला जमकर रंग, मुस्लिमों समुदाय के लोगों ने किया एकादशी के जुलूस का स्वागत

आज देर शाम राम लीला कमेटी के तत्वावधान मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकादशी का जुलूस का शुभारंभ राम लीला ग्राउंड से भाजपा ज़िला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ने फिता काटकर किया, जुलूस अपने निर्धारित समय दो बजे शुरू हुआ,

मदन मोहन चौक,खत्रियान, रममू का चौराहा, सर्राफा बाजार, घंटा घर, पोस्ट आफिस का चौराहा, सिविल लाईन, शक्ति चौक, नई बस्ती, बुल्ला का चौराहा, सब्जी मंडी, शम्भा बाजार,होता हुआ राम लीला ग्राउंड जाकर समाप्त हूआ,

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय ज़की अंसारी के प्रतिषठान पर जल पान एवं कमेटी के लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत कर उनकी गंगा जमनी तहजीब को जिंदा रखा गया।

जुलूस मे सर्व श्री राम लीला कमेटी के संरक्षक संजय गुप्ता, संजीव कुमार उर्फ बब्ली एडवोकेट, अध्यक्ष अचल अग्रवाल, महा मंत्री राहुल गुप्ता, आदि लोग शामिल थे, सुरक्षा की दॄष्टी से सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, शहर कोतवाल घनश्याम सिंह, आबकारी चौकी प्रभारी दीपक कुमार मय फोर्स के साथ नजर जमाय हुए थे

बिजनौर मे निकला एकादशी का जुलूस, हुलयारो ने खेला जमकर रंग, मुस्लिमों समुदाय के लोगों ने किया, एकादशी के जुलूस का स्वागत.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

https://youtu.be/2ed6t76a_iw

बिजनौर से आकिफ अंसारी की यह खास रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें