Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी, प्रेमी के घर पहुंचकर पुलिस को बुलाया

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे 40 दिन के भीतर मां-बेटियों की मौत ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप पुलिस जांच ने जुटी

बिजनौर में मां ने अपने ही बेटे को 50 हजार में बेचा, बाद में अपहरण का ड्रामा कर की रिपोर्ट दर्ज

नजीबाबाद मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा कलाम पेश कर खूब दाद बटोरी उर्दू अदब की खिदमत के लिए आरिफ गांधी बिजनौरी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया

बिजनौर के मंडावली में अपने ही रचे हत्याकांड में फंसे चार हत्यारे

Bijnor: मंडावली थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व बिजनौर में सड़क किनारे एक बुजर्ग का गोली लग शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने आज हत्या का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने चारों अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस और दो बाइके बरामद की है और चारों अभियुक्तों को जेल भेजने की कवायद में जुट गई है

आपको बता दें बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के गांव राजपुर नवादा के पास अमर सिंह नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद एसपी ने दो टीमों का गठन किया था।

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के बेटे व आरोपियों की मिलीभगत से 307 की घटना को अंजाम देकर किसी और पर आरोप लगाने की नियत से इन्होंने गोली चलाई जिससे गोली गलत जगह लग गई और अमर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

चारों अभियुक्तों ने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया था। हत्या का मुख्य आरोपी चरण ने पूछताछ में बताया कि मृतक अमर सिंह एससी समाज से है जिसके बाद घटना को अंजाम देने के बाद मृतक को सरकार द्वारा मिलने वाली रकम भी आधी बांट ली जाती। फिलहाल किसी और पर आरोप लगाने की नियत से चलाई गई गोली ऐसी जगह लगी कि अमर सिंह की मौत हो गई जिसमें चारों अभियुक्त फस गए।

अपने ही किए कांड में फंसे चारों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल लिया है फिलहाल चारों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र में अपने ही रचे हत्याकांड में फंसे चार हत्यारे.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

https://youtu.be/1N-xUZuRIn0

बिजनौर से तुषार वर्मा वह मंडावली से अब्दुल रहमान अल्वी की यह खास रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!