Bijnor Express

बिजनौर में नहीं रुक रहीं हैं आग लगने की घटनाएं, अफजलगढ़ मेंलगी भयंकर आग

🔹अफजलगढ़ में घर के सिलेंडर में लगी आग, धू धू कर जला घर,

बिजनौर के अफजलगढ़ में राशन डीलर के घर में अचानक से आग लगने के कारण घर में रखा सामान धू-धू कर जलने लगा। पता लगा है कि अचानक से सिलेंडर में आग लगने के कारण यह आग घर में लगी है। वही घर में रखा दूसरा सिलेंडर भी फट जाने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया है

इस विकराल आग के कारण आसपास के 200 मीटर के दायरे को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है।इस आग की चपेट में कोई भी ना आए इसके लिए घर के पास किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है।विकराल आग लगने के कारण लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है।

बिजनौर के थाना अफजलगढ़ के गौहर अली खां मोहल्ले में राशन डीलर शफीक के घर में अचानक से सिलेंडर के लीकेज होने के कारण आग लगने से घर में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया है। वही दूसरा सिलेंडर भी आग की चपेट में आने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया है

आग के विकराल रूप लेने के कारण आसपास के मोहल्ले के मकानों को पुलिस द्वारा खाली करा दिया गया है।आग की लपटें इतनी तेज है कि 200 मीटर के दायरे को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है

इस आग की चपेट में कोई भी ना आए इसके लिए पुलिस द्वारा किसी भी व्यक्ति को मकान के पास नहीं जाने दिया जा रहा है।वही मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सूचना के बाद भी अभी तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची है

आग ने इतना विकराल रूप ले रखा है कि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि कुल कितना नुकसान पीड़ित को हुआ है। लेकिन इस विकराल आग से राशन डीलर का घर में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया है। मौके पर चेयर पर्सन प्रति सलीम अंसारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है

बिजनौर में राशन डीलर के घर में अचानक से आग लगने के कारण घर में रखा सामान धू-धू कर जलने लगा.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

बिजनौर से तुषार वर्मा की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!