बिजनौर के नजीबाबाद में कुछ दिन पहले हुए प्रकरण में हुमा नाम की एक महिला व् उसके पति आबिद के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गयी थी और उसका मेडिकल होने के बावजूद भी मेडिकल की रिपोर्ट में उस महिला के सर में गंभीर चोट आने के बाद भी केवल 151 CRPC में एक आरोपी का चालान कर दिया गया था जिस से पीड़िता सन्तुष्ट नहीं थी व् वह इन्साफ की गुहार लगा रही थी,
कल दिनाक 12/06/2021 को चेयरमैन मोअज़्ज़म खान व् शहबाज़ खान इस मामले को लेकर पीड़िता और उसके परिजनों को साथ लेकर बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह से उनके आवास पर पहुंचे और सही घटनाक्रम से उनको अवगत कराया और पीड़िता की तरफ से असली घटना पर आधारित आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिए कप्तान साहब को प्राथना पात्र सौंपा
जिस पर कप्तान साहब ने प्राथना पात्र पर सम्बंधित धाराओं में आरोपियों के ख़िलाफ़ मेडिकल की रिपोर्ट पर आधारित व् प्रार्थना पात्र में उल्लेखित तथ्यों पर आधारित सख्त कार्यवाही करने के लिए CO पुलिस नजीबाबाद को लिखित आदेश दिए व् CO पुलिस को कॉल कर के कार्यवाही करने को कहा
इसके अलावा नजीबाबाद निवासी फरहान द्वारा इस ही प्रकरण में एक वीडियो बनाकर वायरल किया गया था जिस पर उसके ख़िलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत होकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और जिसके बारे में प्रशासन की तरफ से यह खबरें आ रही थीं की उसके ख़िलाफ़ NSA लगाये जाने व् जिला बदर (गुंडा ऐक्ट) की कार्यवाही करने की बात की जा रही थी
उसके बारे में चेयरमैन मोअज़्ज़म खान साहब द्वारा कप्तान साहब से यह कहा गया की वायरल हुई वीडियो में कुछ शब्द ज़रूर ग़लत रहे होंगे लेकिन उसकी नियत शहर में शान्ति भंग करने की नियत नहीं थी और नातजुरबाकारी के बिनाः पर व् जज़्बात में आकर ऐसा बयान दे दिया था
लेहाज़ा फरहान के ख़िलाफ़ अब कोई आगे की कार्यवाही नहीं होनी चाहिए, जिस पर कप्तान साहब ने यह आश्वस्थ किया की यदि आप शहर के ज़िम्मेदार होने के नाते यह ज़िम्मेदारी लेते हैं की उक्त फरहान द्वारा भविष्य में कोई ऐसी बातें नहीं की जाएंगी तोह कोई अग्रिम कार्यवाही नहीं होगी
इस पर चेयरमैन मोअज़्ज़म खान साहब ने पूरी ज़िम्मेदारी ली जिस पर कप्तान साहब ने यक़ीनदहानी करते हुए कहा की अग्रिम कोई कार्यवाही NSA या गुंडा एक्ट में फरहान के ख़िलाफ़ नहीं की जायेगी
नजीबाबाद में हुए दो समुदाय के लोगों बीच झगड़े ने यूवा नेता फरहान खान को पहूंचाया जेल.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की रिपोर्ट
©Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…