Bijnor Express

योजनाओं के लिए अभ्यार्थियों की भर्ती सेवायोजना पोर्टल से ही करना सुनिश्चित करें:-  रमाकांत पांडे

कामगारों और श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के लिए सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित कर उनकी योग्यता एवं दक्षता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति बेरोजगार न रहने पाए, सरकारी विभागों की रोजगार, स्वतः रोजगारपरक, दैनिक वेतन की योजनाओं के लिए अभ्यार्थियों की भर्ती सेवायोजना पोर्टल से ही करना सुनिश्चित करें:-  जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय
 

  जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने कहा कि शासन का उद्देश्य है कि कामगारों और श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के लिए सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित कर उनकी योग्यता एवं दक्षता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति बेरोजगार न रहने पाए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सेवायोजना विभाग माध्यम से प्रवासी/निवासी बेरोजगार अभ्यर्थियों के स्वतः रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित कराने के लिए सेवा मित्र एप्लीकेशन का विकास सेवायोजना पोर्टल पर कराया गया है, जिससे स्वतः रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सभी सरकारी विभागों को निर्देशित किया कि सेवायोजना पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपने-अपने क्षेत्रानुसार अपनी आईजीआरएस आईडी व पासर्वड आईजीआरएस के साथ लोगिन कर प्रावासी श्रमिकों का डाटा डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें तथा विभागीय योजनाओं में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराते हुए उनका अंकन सेवामित्र एप्लीकेशन पर कराएं ताकि प्रतिदिन सेवायोजित होने वाले श्रमिकों का डाटा उपलब्ध हो सके।


जिलाधिकारी श्री पाण्डेय आज आपरान्ह 12ः30 बजे कलैक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोना एवं रोजगार) आयोग की कार्यकारी परिसर/बोर्ड के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।  
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिले प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा तथा उनके सर्वांगीर्ण विकास के लिए जिला स्तरीय कामगार और श्रमिक समिति का गठन किया गया है। उन्होनंे सभी शासकीय विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी विभिन्न कौशल व क्षमता वाले तथा स्किल्ड व अनस्किल्उ जनशक्ति की आपूर्ति, रोजगार/स्वतः रोजगार परक, दैनिक वेतन की सभी योजनाओं के अभ्यार्थियों की भर्ती उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोना एवं रोजगार) आयोग की कार्यकारी परिसर/बोर्ड के सेवा योजन पोर्टल से किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त सम्बन्ध में उन्होंने सभी संबंधित शैक्षिक, तकनीकी तथा प्रबंधकीय संस्थाओं से उत्तीण अभ्यर्थियों का पंजीकरण सेवायोजना पोर्टल पर कराने के भी निर्देश दिए।


जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कामगार एवं श्रमिक आयोग का गठन एक बहुत ही महत्वपूर्ण और बहुआयामी कदम है, इसके द्वारा न सिर्फ़ मजदूरों, श्रमिकों और विभिन्न कोशल एंव क्षमता वाले लोगों को जिला स्तर पर ही उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार उपलब्ध होगा बल्कि शासकीय एवं निजी क्षेत्र के नियोजकों के लिए भी आवश्यकता के अनुसार सक्षम एंव असक्षम जनशक्ति की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होनंे कहा कि इस योजना का लाभ आमजन को पहुंचाने के लिए आवश्यक है कि इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाए ताकि हर व्यक्ति तक सेवायोजन पोर्टल के महत्व एवं उसके उपयोग की जानकारी पहंुच जाए। उन्होनंे एनआरएलएम, श्रम विभाग, विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग में पंजीकृत तथा अपंजीकृत सभी कामगारों, श्रमिकों, विभिन्न क्षमताओं और कौशल में प्रशिक्षित एवं निपुर्ण कार्मिकों का सम्पूर्ण विवरण सहित सेवायोजन पोर्टल पर शत प्रतिशत पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि श्रमिक भी इस एप्लीकशन पर स्वयं या सेवायोजन कार्यालय में आवेदन कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी विभागों की रोजगार, स्वतः रोजगारपरक, दैनिक वेतन की योजनाओं के लिए अभ्यार्थियों की भर्ती सेवायोजन पोर्टल से ही करना सुनिश्चित करें तथा लाभान्वित होने वाले अभ्यार्थियों का डाटा भी सेवायोजन पोर्टल पर प्रदर्शित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संविदा के माध्यम से होने वाली सभी भर्तियेां को सेवायोजन पोर्टल पर विज्ञापित करते हुए इसी पोर्टल से नियमानुसार भर्ती की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।


इस मौक़े जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय द्वारा आईटीआई में प्रवेश के लिए प्रचार-प्रसार हेतु शासन द्वारा जारी पोस्टर का विमोचन करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि आईटीआई में कोई भी सीट बिना एडमिशन के रिक्त न रहे, उक्त सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह, अपर जिलाध्किारी न्यायिक डा0 नितिन मदान, उप जिलाधिकारी सदर ब्रिजेश कुमार सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी विशाल राठी, पंकज चैधरी, राकेश शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।                                           

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

error: Content is protected !!