देश में पहली बार नीट की परीक्षा में शोएब और आकांक्षा ने एक साथ 720 में से 720 स्कोर हासिल कर रचा इतिहास । शावेज़ ने किया नजीबाबाद का नाम रोशन ।

नई दिल्ली (NEET 2020 Toppers) का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया। नीट के इतिहास में पहली बार दो  विद्यार्थियों ने एक साथ 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं। ओडिशा के शोएब आफताब और दिल्ली की आकांक्षा सिंह ने 720 में से 720 स्कोर किया । दोनों का परसेंटाइल स्कोर 99.9998537 है। एनटीए की ओर से जारी प्रेस रिलीज में शोएब आफताब को रैंक 1 और आकांक्षा को रैंक 2 दी गई है।

आकांक्षा सिंह को 720 में से 720 अंक और एक जैसी परसेंटाइल होने के बावजूद भी दूसरी रैंक मिली है। जबकि तीसरे तेलंगाना की छात्रा तुमाला स्निकिता रही हैं। चौथी रैंक पर राजस्थान के विनीत शर्मा और पांचवी पर हरियाणा की अमरीशा खेतान रही हैं। नीट टॉपर्स में छात्राओं का वर्चस्व रहा है।

एनटीए के डायरेक्टर जनरल विनीत जोशी ने बताया कि आकांक्षा की शोएब आफताब की तरह 720 अंक होने के बावजूद दूसरी रैंक इसलिए आई है, क्योंकि नियमानुसार रैंक निकालने के लिए विद्यार्थियों के पहले बायोलॉजी के नंबर, फिर कैमिस्ट्री के नंबर फिर नेगेटिव अंक देखे जाते हैं।

वहीं बात करें बिजनौर की तो अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नजीबाबाद निवासी मोहम्मद शावेज़ s/o अब्दुल क़य्यूम मोहल्ला मुगुलशाह ने Neet एग्जाम में 641 /720 अंक प्राप्त कर नजीबाबाद का नाम रोशन किया है,

रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago