instagram follow
Ad

बिजनौर के नगीना में आरा मशीन में लगीं भयंकर आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख

बिजनौर के नगीना में आरा मशीन में लगी भयंकर आग लाखों का माल जलकर हुआ राख, नगीना के मोहल्ला काजी सराय तार वाला बाग स्थित इकफाल के आरा मशीन के गोदाम मे रात करीब 12:30 बजे आग लग गई

गोदाम के अंदर लाखों रुपए का माल तैयार करके रखा हुआ था बताया जा रहा है कि कई लोगों का माल चिरई के लिए आया हुआ था उसे चीर के तैयार करके गोदाम के अंदर रखा हुआ था आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटे लेंटर से भी ऊंची उठ रही थी

मौका पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया वहीं दूसरी गाड़ी धामपुर से मंगाई गई आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी लगाई गई थी गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी जान की हानि नहीं हुई आग लगने का कारणो का अभी पता नहीं चल पाया है

घटना की जानकारी मिलते ही सभी मोहल्ले वासी वह चेयरपर्सन पति शेख खलीलुर रहमान, शाहनवाज खलील, नगीना विधायक मनोज पारस, समाजसेवी शेख अज़ीमुर रहमान, परवेज़ पाशी व अन्य लोग मौके पर पहुंचे

नगीना से मौ: अलीम सलमानी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें