Bijnor Express

बिजनौर पुलिस प्रशासन को ट्विटर के जरिए जगाकर नजीबाबाद की फज़ीला हसन ने प्राप्त किया क्विज सम्मान

▪️Bijnor fight corona: की आनलाईन क्विज प्रतियोगिता में 5 महीनें पहलें आई थी प्रथम

▪️कोरोना संक्रमण से लोगों को जागरूक के लिए बिजनौर पुलिस ने बनाया था, Bijnor fight corona

Bijnor Police: दरअसल बिजनौर पुलिस के फाइट करोना फेसबुक पेज पर 13/05/2020 को समय 12 बजे से 12:30 बजे तक एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगियता हुई थी जिसमें प्रथम स्थान फज़ीला अली हसन पुत्री अली हसन , निवासी मौअज्ज़म पुर तुलसी गढ़ी नजीबाबाद ने प्राप्त किया था,

वहीं दूसरा स्थान सौरभ सिंह निवासी बिजनौर ने प्राप्त किया जबकि तृथ्र स्थान अनूप सिंह बिजनौर, शहजाद निवासी नजीबाबाद तथा हरवेंद्र सिंह निवासी त्रिपुरी , चांदपुर ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया था,

जिसका परिणाम 23 मई (शनिवार) को घोषित किया गया था, चार महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद Certificate नहीं दिया था जिसके चलते फज़ीला अली हसन ने ट्विट पर आवाज़ उठाई जिसकी वजह से सभी होनहार को Certificate दिया गया है,

Fazeela Ali Hasan द्वारा ट्वीट करने के बाद बिजनौर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए होनहार बेटी को सम्मान देकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं,

बता दें कि पुर्व में बिजनौर फाईट करोना के नोडल अधिकारी श्री महेश कुमार थें, उनके ट्रांसफर के बाद यह जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्र को दे दी गई थी,

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!