◾प्रेम प्रसंग में आपत्तिजनक स्थित में देखने के बाद पिता ने आपा खोकर सर धड़ से अलग किया
◾चोटी से सिर पकड़कर मझिला थाना जाने के लिए पैदल ही घूमता रहा ।
◾ हरदोई जिले के टोडरपुर इलाके की घटना
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के टोडरपुर इलाके में पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। जब आरोपी पिता बेटी के कटे हुए सिर की चोटी पकड़कर पैदल थाने जा रहा था तो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए । किसी को समझ आया कि हाथ में एक लड़की का कटा हुआ सिर लिए जा रहा व्यक्ति कौन है। यह देकह लोगो मे दहशत का मोहौल व्यापत हो गया कुछ ही देर में पूरे इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई।
ज्ञात है कि मझिला थाना क्षेत्र निवासी एक युवती का युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार की दोपहर पिता ने पुत्री को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इस बात से गुस्साए पिता ने बुधवार शाम को पुत्री की गर्दन काट दी।
हरदोई, प्रेम प्रसंग में पिता ने अपनी पुत्री की गड़ासे से गर्दन काट दी और सिर को लेकर थाने की ओर चल दिया। ग्रामीणों ने उसे सिर पकड़े देखा और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला मझिला थाना क्षेत्र का है। ग्रामीण दहशत में घर के अंदर घुस गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटो में हाथ मे बाल पकड़ कर पुलिस कटा हुआ सर ले जाती दिख रही है पुलिस को सर ढकने के लिए कपड़ा या बैग नही मिला सड़क पर कुछ ऐसा नजारा मिला देखने को।
पांडेयतारा निवासी आरोपित खेतीबाड़ी करता है। परिवार में उसकी मां, पत्नी और दो पुत्रियां व एक पुत्र है। बड़ी पुत्री इंटर की पढ़ाई करती थी। उसका परिवार के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका वह विरोध करता था। बुधवार दोपहर को उसकी मां गांव के बाहर दुकान पर बैठी थी, जबकि पत्नी छोटी पुत्री और पुत्र के साथ खेत पर गई थी। छात्रा को घर में अकेला देखकर उसका प्रेमी भी आ गया। दोनों कमरे में अकेले थे, उसी समय छात्रा का पिता पहुंच गया।
यह देखकर वह इतना बौखला गया कि उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। फिर शाम वह घर आया और कमरे की कुंडी बंद कर दी। इसके बाद उसने कमरे में पहले से मौजूद बेटी पर फरसे से हमला कर सिर और धड़ अलग कर दिया। मौके पर पहुंचे एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि सर्वेश ने अपनी पुत्री की हत्या की है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। पूरे मामले की जांच हो रही है