Bijnor Express

उर्दू अदब के मशहूर शायर राहत इंदौरी ने दुनिया को अलविदा कहा,

#Rahat_Indori: कोरोना वायरस के इलाज़ के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, यह खबर आतें ही उनके करोड़ों चाहनेवालों में गम की लहर दौड़ गई हैं, बताता चलूँ की राहत इंदौरी उर्दू शायरी में दुनियाभर के चुनिन्दा शायरों में शुमार होतें हैं, और उनके चाहने वाले पूरी दुनियाभर में मौजूद हैं,

उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था इसके बाद वे इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी थीं कोरोना संक्रमण के कारण वे अस्पताल में सुबह भर्ती हुए थे और इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर भी दी थी शाम को अचानक उन्हें तीन दिल के दौरे आए और उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली डाक्टरों के अनुसार दोनों फेफड़ों में कोरोना का संक्रमण, किडनी में सूजन थी और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण वे अस्पताल में भर्ती हुए थे।

▪️वैसे तो उनके हजारों मिश्रे व कलाम मसहूर हैं लेकिन राहत इंदौरी जी की इन लाईनों को हमेशा याद रखा जाएगा,👇

अगर खिलाफ हैं, होने दो, जान थोड़ी है
ये सब धुँआ है, कोई आसमान थोड़ी है
लगेगी आग तो आएंगे घर कई ज़द्द में
यहाँ पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है
मैं जानता हूँ की दुश्मन भी कम नहीं लेकिन
हमारी तरह हथेली पे जान थोड़ी है

हमारे मुंह से जो निकले वही सदाक़त है
हमारे मुंह में तुम्हारी जुबां थोड़ी है

जो आज साहिब-इ-मसनद है कल नहीं होंगे
किराएदार है जाती मकान थोड़ी है

सभी का खून है शामिल यहाँ की मिटटी में
किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है

▪️बिजनौर: की शायर व सोशल एक्टिविस्ट Huma bijnori ने दुख जताते हुए लिखा है कि,

बुलाती है मगर जाने का नई,

लेकिन मौत के बुलावे को कोई नही टाल सकता…सबको जाना ही पड़ता है…

अल्लाह उनके गुनाहों को माफ़ करें और उनकी मग़फ़िरत करे… आमीन…

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!