🔹बिजनौर CMO ऑफिस बताकर आशा कार्यकर्तिओ से की हजारों की ठगी,
Bijnor: कोरोना जैसी महामारी में भी बाज नहीं आ रहे हैं ठगी करने वाले, बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में एक अज्ञात अशोक नामक व्यक्ति ने अपने आप को सीएमओ ऑफिस से आया हुआ कर्मचारी बताकर आशा कार्यकर्ताओं को ब्लैकमेल कर हजारों रुपये ठग कर ले गया,
दरअसल यह अज्ञात व्यक्ति आशा कार्यकर्ताओं के मकान बनाने और उनके रजिस्टर चेक करने के बहाने से उन में कमियां निकालकर उनसे पैसे ले रहा है और पैसे नहीं देने पर उन्हें सस्पेंड कराने और पद से हटाने की धमकी दे रहा है यह व्यक्ति दो-दो तीन-तीन हजार रुपए ले रहा है, यह व्यक्ति कई गांव में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है इसलिए इसका पकड़ा जाना बहुत जरूरी है,
एक अशोक नाम का व्यक्ति जो अपने आप को सीएमओ ऑफिस से आया हुआ कर्मचारी बताता है और आशा और सनी को ब्लैकमेल कर रहा है जो उन्हें मकान बनाने और उनके रजिस्टर चेक करने के बहाने से उन में कमियां निकालकर उनसे पैसे ले रहा है और उन्हें सस्पेंड कराने की और पद से हटाने की धमकी दे रहा है
यह व्यक्ति दो-दो तीन-तीन हजार रुपए लेकर कहीं गांव में घटना को अंजाम दे चुका है इसलिए इसका पकड़ा जाना जरूरी है जयमाला आशा ने बताया के पहले भी एक बार आ चुका है और इस बार मुन्नी देवी मुन्नी और मुनेश से पैसे ले गया,
आपको बताते चलें हमारे बिजनौर एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल के संवाददाता इसरार अहमद को उनके ही गांव की आशा के पद पर तैनात महिलाओं ने बताया कि उनके पास एक अनजान व्यक्ति जो अपने आप को CMO ऑफिस में तैनात बताता है और रजिस्टर दिखाने के नाम पर और मकान बनवाने के नाम पर उनके साथ ठगी कर कर पैसे ले गया
उसका मोबाइल नंबर भी हमारे संवाददाता को दिया गया उस नंबर पर संपर्क किया तो नंबर बंद आया जिस कारण उस व्यक्ति से बात नहीं हो पाई आशाओं ने अपने क्षेत्र व जनपद बिजनौर की आशाओं से हमारे चैनल के माध्यम से अनुरोध किया है कि किसी अनजान व्यक्ति को अपना रजिस्टर ना दिखाएं और किसी को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है देखिए इस रिपोर्ट में
CMO ऑफिस से बताकर आशाओं से की ठगी.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
धामपुर क्षेत्र से हमारे सहयोगी इसरार अहमद की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…