Bijnor Express

विधायक हाजी तस्लीम अहमद के प्रयासों के चलते नजीबाबाद को मिली करोड़ों रुपये की सौगात 16 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की स्वीकृति

🔸गूढ़ासराय में गांगन व कटैनी नदी पर लगभग 6 करोड़ की लागत के पुल निर्माण की मंजूरी,

🔸नजीबाबाद विधायक तसलीम अहमद का प्रयास रंग लाया, क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी सौगात,

Bijnor: बिजनौर की नजीबाबाद विधानसभा से सपा विधायक हाजी तसलीम अहमद के अथक प्रयायों से विधानसभा क्षेत्र नजीबाबाद में साल 2021 में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य आरम्भ होंगे विधानसभा क्षेत्र नजीबाबाद में विधायक नजीबाबाद के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग के लगभग 16 करोड़ के विकास कार्यों पर मुहर लगी है

इसके अतिरिक्त दर्जनों गांवों के ग्रामीणों की वर्षो से चली आ रही मांग नजीबाबाद झक्काकी-जोगीरमपुरी नेकपुर मार्ग पर ग्राम गूढ़ासराय में गांगन व कटैनी नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति भी मिल गई है।

इन दोनों पुलों के निर्माण हेतु 6 करोड़ की स्वीकृति की गई है । इसके अलावा विधायक नजीबाबाद हाजी तसलीम अहमद के प्रस्ताव पर विधानसभा क्षेत्र नजीबाबाद में लगभग 40 संपर्क मार्गों के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है

स्वीकृत लेटर

विधायक नजीबाबाद ने विगत 22 मार्च 2021 को उपरोक्त पुलों के निर्माण की मांग सहित एक दर्जन से अधिक समस्याएं विधानसभा में सत्र के दौरान सदन में रखी थी।

उन्होंने इस संबंध में विधानसभा क्षेत्र नजीबाबाद में विभिन्न समस्याओं का एक प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष मा0 हृदय नारायण दीक्षित से भेंट कर सौंपा था।

ज्ञात हो कि विगत वर्ष उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विधायकों से 10 करोड़ रूपये के प्रस्ताव भी मांगे थे। जिसमें नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम अहमद के प्रस्तावों पर स्वीकृति मिली है। शेष रह गए कार्य इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत होने की उम्मीद है।

स्वीकृत लेटर

30 गांवो को होगा फायदा नजीबाबाद झक्काकी जोगीरमपुरी नेकपुर मार्ग पर ग्राम गूढ़ासराय में गांगन व कटैनी नदी पर पुल मंजूर होने से आसपास के लगभग 30 गांव को सीधा सीधा फायदा पहुंचेगा ।

यह मार्ग बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के कई गांव को भी जोड़ता है। वर्षा ऋतु में पानी के तेज बहाव के कारण यह मार्ग लगभग 30 गांव के आवागमन के लिए पूर्ण रुप से बंद हो जाता था जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

विधायक नजीबाबाद ने दोनों पुलों को मंजूर करा कर ग्राम परमावला, भदोला, झक्काकी, जोगीरमपुरी, गूढासराय, इस्सेपुर, टांडामाईदास, कोटकादर, कंडरावली, चिलकिया, गांवड़ी, खोबड़ा, लालवाला, इस्लामगढ़, खेड़ा, इमरतीनगर आदि गांव के ग्रामीणों को फायदा पहुंचाया है

स्वीकृत लेटर

सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि दोनो पूलो के निर्माण का कार्य वर्षा ऋतु समाप्त होते ही शुरू कर दिया जाएगा

ग्रामीणों से किया था वादा, 6 माह में दूंगा अच्छी खबर अपने वायदे के मुताबिक विकास कार्य कराये जाने के लिए विधायक तसलीम अहमद को जाना जाता है।

वह ग्रामीणों से जो वायदा करते हुए उसे पूरा करने में अपनी पूरी कोशिश लगा देते हैं इसी का परिणाम है कि उनके अधिकतकर प्रयास नजीबाबाद की आवाम के लिए अच्छे साबित होते हैं।

28 जनवरी 2021 को ग्राम गूढ़ासराय, झक्काकी, भदौला, परमावाला आदि गांवों के दौरे पर निकले विधायक हाजी तसलीम अहमद से वहां के ग्रामीणों ने गूढ़ासराय में गांगन नदी व कटैनी नदी पर पुल न होने की गंभीर समस्या रखी।

ग्रामीणों ने कहा कि हम वर्षों से इस मार्ग पर पुलों की मांग करते आ रहे हैं परंतु अभी तक हमारी मांग पर गंभीरता से विचार नहीं हुआ।

जिस पर विधायक हाजी तसलीम अहमद ने तत्काल ग्रामीणों से वायदा किया था कि आने वाले मार्च में होने वाले विधानसभा सत्र में वह इन पुलों की मांग पुरजोर तरीके से सदन में उठायेंगे और आने वाले 6 महीनों के अंदर ग्रामीणों को अच्छी खबर देंगे और अपने वायदे के मुताबिक ग्रामीणों को विधायक नजीबाबाद ने पुलों की सौगात दी है।

प्रस्तावित लेटर

वहीं नजीबाबाद विधायक ने अपनी विधायक निधि से फजलपुर क्षेत्र के ग्राम हूंमाईयोपुर वह ज्वाली लाला उर्फ़ छोटी ज्वाली का विषेश ध्यान रखते हुए दो अन्य सीसी रोड़ के लिए भी प्रस्ताव भेजा है,

आप को बता दें कि नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम ज्वाली लाला और हूंमाईयोपुर के दो मुख्य रास्ते क्षेत्रीय राजनीति के चलते बहुत ही दयनीय स्थिति में है, लेकिन अब ग्राम हूंमाईयोपुर में मरगूब अहमद के ग्राम प्रधान बनने और ज्वाली लाला से आसिद नजीबाबादी की कोशिशों के चलते इन दोनों गांव की जनता ने राहत की सांस ली है,

प्रस्तावित लेटर

https://youtu.be/wXH58gKWmSg

नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!