कल दिनांक 04 नवम्बर दिन बुधवार को बिजनौर से मेरठ मुज़फ्फरनगर नेशनल हाईवे सुबह 05 बजे से 11 बजे तक बन्द रहेगा ।
ए आर एम बिजनौर विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि कल 04 नवम्बर को जानसठ से बैराज तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसकी वजह से बिजनौर से मेरठ व मुज़फ्फरनगर जाने वाले सभी सरकारी व निजी वाहन का आवागमन बन्द रहेगा और सभी छोटे बड़े वाहनों को चाँदपुर से गजरौला होते हुए मेरठ मुज़फ्फरनगर की ओर भेजा जाएगा ।
जनपद मुरादाबाद से नूरपुर होते मीरपुर मुज़फ्फरनगर को जाने वाले सभी वाहनों को नूरपुर से चाँदपुर गजरौला की तरफ से भेजा जाएगा।
बिजनौर से आक़िफ़ अन्सारी की रिपोर्ट ।