Bijnor Express

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मानवता का परिचय देकर सड़क पर तड़प रहे घायल मां बेटे को पहुंचाया अस्पताल जनता ने की सराहना ।

जनपद बिजनौर की जनता की निरन्तर सुनवाई कर उन को इंसाफ दिलाने वाले बच्चो के प्रिय पुलिस अधीक्षक बने डा. धर्मवीर सिंह ने मानवता का परिचय देखर रास्ते में दुर्घटना में घायल मां बेटे की स्थिति का जायज़ा लेकर अस्पताल पहुँचाया ।

अधिकारी होने के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह अपने जनपद की जनता के लिए कितने फिक्र मंद है उसका सबूत उस समय देखने को मिला जब पुलिस अधीक्षक वापस बिजनौर की ओर आ रहे थे तभी उन्होंने देखा बाइक पर सवार एक व्यक्ति और उसकी मां बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सड़क पर तड़प रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने दोनों मां-बेटे की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह का यह रूप आम जनता में काफी सराहना बटोर रहा है

प्राप्त जनाकारी के अनुसार धीरज पुत्र स्व0 नरेशपाल निवासी मौ0 इतवार बाजार कस्बा व थाना किरतपुर अपनी माॅ कुसुम देवी के साथ बिजनौर से अपने घर किरतपुर जा रहे थे तभी ग्राम पेंदा के पास उनकी गाड़ी में लाईट कम होने के कारण उनकी गाड़ी एक वाहन से टकरा गयी जिससे वह सड़क पर गिर गये। उधर से आ रहे डाॅ0 धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा गाड़ी रूकवा कर मानवता का परिचय देते हुये घायलों को सड़क से हटवा कर उन्हें अस्पताल पहुॅचाया।

अपने व्यवहार से लोगों का मन जीतने वाले डॉ .धर्मवीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक के रूप में जब से जनपद का चार्ज संभाला है तबसे पुलिस का मनोबल भी बढ़ा हुआ है और आम जनता की भी सुनवाई हो रही है । पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा किये गये इस कार्य की जनता सोशल मीडिया पर सराहना कर रही है

बिजनौर से आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!