बिजनौर न्यूज़:- उत्तर प्रदेश सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होते देख पूरे प्रदेश में कुछ दिन का आंशिक लॉक डाउन लगा दिया है। इस लॉक डाउन के चलते समस्त प्रदेश के प्रशासन द्वारा इसको सफल बनाने का काम किया जा रहा है। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती का असर नजर आया। शनिवार को पुलिस ने सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया, जो भी बिना काम के सड़क पर आया, पुलिस ने उसका चालान कर दिया।
जिला बिजनौर में जिलाधिकारी रमाकांत पांडे व पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के नेतृत्व में पूरे जिले में चैकिंग अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत बेवजह, बिना मास्क व लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है एवं सभी को कोरोना से निजात पाने के लिए सरकार की गई गाइडलाइन से अवगत कराया।
पुलिस ने सड़कों पर बेवजह निकलने वालों के वाहनों की चेकिंग के लिए चेकिंग अभियान चलाया। बेवजह निकलने वालों के वाहनों के चालान किए। सब्जी व फल मंडी में भी पुलिस की सख्ती लागू रही। सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों को पुलिस ने कड़ी फटकार लगाई। दुकानदारों से भी एक एक करके ग्राहकों को फल व सब्जी बेचने को कहा। जिलाधिकारी रमाकांत पांडे के अनुसार किसी को भी बेवजह लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन नहीं
वहीं दूसरी ओर तहसील नजीबाबाद में भी पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र व थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया। नजीबाबाद पुलिस ने सुबह से अलग-अलग चौराहों पर छोटे वाहन और बड़े वाहन चेकिंग लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटा जा रहा है।
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…
बिजनौर के नजीबाबाद सन शाइन पब्लिक स्कूल में स्पिक मैके की ओर से एक कार्यक्रम…
बिजनौर के नजीबाबाद निवासी मोहम्मद शादाब द्वारा उजाला सिग्नस ब्राइड स्टार हॉस्पिटल मुरादाबाद के सौजन्य से…
दिल्ली से मेरठ आए गंजे लोगों के सिर पर बाल उगने की दवाई लगाने के…