बिजनौर पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों से मस्जिदों व कई इलाकों पर रखीं गयी नजर

🔹सभी ईदगाहों वह मस्जिदों पर रही पुलिस तैनात जनपदभर में कहीं से उलंघन की खबर नहीं मिली,

Bijnor: ईद-उल-फितर, अक्ष्या तृतीया तथा परशुराम जयंती के अवसर पर जनपद में बिजनौर पुलिस द्वारा भ्रमणशील होकर कोरोना कर्फ्यू का शत_प्रतिशत पालन कराया गया, बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने खुद संभाल रखी थी कमान,

बिजनौर में कोरोना कर्फ्यू के चलते ईद के त्यौहार पर मस्जिदों में और ईदगाहों पर नमाज अदा नही हो पाई। ड्रोन कैमरो से पुलिस ने मस्जिदों पर नजर रखी गई साथ ही मस्जिदों के बाहर पुलिस को किया भी तैनात किया गया

मस्जिद के दरवाजों पर ताले लटके मीले और जो मस्जिद खुली थी उसको पुलिस ने बंद करा दिया। पुलिस की सख्ती के चलते शहर मुख्य चौराहे और रास्ते सुनसान पड़े रहे

बिजनौर में कोरोना कर्फ्यू के चलते आज ईद पर मस्जिदों में नमाज अदा नहीं हो पाई सभी लोगों ने अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा की।

मस्जिदों में नमाज के लिए भीड़ एकत्र ना हो पाए इस पर नजर रखने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरों का सहारा लिया और मस्जिदों के आसपास ड्रोन कैमरे उड़ा कर नजर बनाए रखने के अलावा जिले के सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस के जवान तैनात रहे

और किसी को भी मस्जिद में नमाज के लिए एकत्र नहीं होने दिया गया मस्जिद के गेट पर ताले पड़े रहे और पुलिस भी शहर में घूम घूम कर यह नजर रखती रही कि ईद के मौके पर कहीं भी भीड़ एकत्र ना हो और लोग अपने घरों में ही रहे

Dahmpur: वहीं धामपुर नगर में भी ईद उल फितर की नमाज लोगों ने अपने अपने घरों में पढ़ी चप्पे-चप्पे पर पुलिस की रही पैनी नजर धामपुरनगीना मार्ग पर ईदगाह पर भी सुबह से ही पुलिस रही तैनात के लोगों ने कोविड-19 की गाइड का क्या पालन, “धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति की ये रिपोर्ट”

बिजनौर थानाध्यक्ष, शिवालाकलां #bijnorpolice द्वारा ईद-उल-फितर के अवसर पर थाना क्षेत्रान्तर्गत बिना मास्क लगाये घूम रहें छोटे बच्चों को मास्क का वितरण किया गया

बिजनौर से तुषार वर्मा की ये खास रिपोर्ट,

©Bijnor Express

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago