Bijnor Express

instagram follow

नजीबाबाद क्षेत्र में नहर की पुलिया पर कार लड़खड़ा कर नहर में गिरी चालक की डूबने से हुईं मौत

Bijnor: नजीबाबाद के नगीना-बुंदकी रोड पर छोईयां पुल की नहर में एक कार के गिर जाने से उसमें मौजूद कार सवार की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नहर से निकलवाकर शव को बाहर निकाला,

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार (आज) सुबह नगीना बुंदकी रोड पर ग्रामीणों ने छोईयां पुल की नहर में एक कार के गिरे होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हल्का इंचार्ज प्रवीण तेवतिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार को क्रेन द्वारा नहर से बाहर निकलवाया।

पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जिस पर मृतक की शिनाख्त अंकित गुप्ता पुत्र सुधीर गुप्ता निवासी बंदुनगर कालोनी शीला टाकीज धामपुर के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी।

ग्रामीणों का कहना है कि सम्भवतः व्यक्ति ने शराब का अधिक सेवन कर रखा होगा, जिस कारण यह पड़ा रहा। जिससे इसकी मौत भी हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि उनकी मौत कैसे हुई है।

नजीबाबाद से अल्ताफ रज़ा की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

error: Content is protected !!