Najibabad : नगर के कान्हा रॉयल सैलूट में महिलाओं का पहला जिम शुभारंभ किया गया। अब लड़कियां अपने बेहतर शारीरिक स्वस्थ्यता को बनायें रखने के लिये मुम्बई और दिल्ली की लड़कियों की तरह स्थापित जिम का उपयोग कर सकेंगी।
जिम का उपयोग 16 वर्ष से ऊपर की उम्र की लड़कियों के लिए ही लाभदायक रहेगा। जिम की स्थापना केवल लड़कियों के बेहतर शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही किया गया है।
डबल फाटक स्थित कान्हा रॉयल सैल्यूट में कोर फिट क्लब का उद्घाटन नगर की समाजसेविका व सखी वेलफेयर सोसायटी व पूजा अस्पताल की संचालिका डॉक्टर राखी आनंद अग्रवाल ने फीता काटकर किया।
इस दौरान डॉक्टर राखी ने जिम की मशीनों के साथ अपने हाथ आज़माये व जिम स्वामी आकाश कर्णवाल को बधाई दी।
जिम का शुभारंभ करते हुए पूजा अस्पताल व सखी वेलफेयर सोसायटी की संचालिका डॉक्टर राखी आंनद अग्रवाल ने कान्हा रॉयल सैलूट व जिम स्वामी आकाश कर्णवाल को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओ के लिए जिम की शुरुआत की है। जिससे महिलाये भी स्वस्थ व फिट रह सके।
उन्होंने कहा कि जीवन में स्वास्थ्य शरीर का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी को एक्सरसाइज कर अपने शरीर को स्वस्थ व फिट रखने की सलाह दी।
साथ ही डॉक्टर रखी ने कहा प्लेग्राउंड खेल के मैदान का ख़याल अभी मैंने छोड़ा नहीं है जल्द ही अगर ऊपर वाले की मर्ज़ी रही तो नजीबाबाद का पहला खेल का मैदान भी मैं ही दिलवाऊँगी यह तारीफ़ के लिए नहीं हमारे बच्चों के लिए है ।
नजीबाबाद की महिलाओं के लिए यह पहला लेडीज़ जिम है और लेडी ट्रेनर चेष्टा के साथ Zumba और योगा भी कर सकते है ।
इस मौके पर स्वामी आकाश कर्णवाल, डॉक्टर राखी आनंद अग्रवाल, निशा छाबरा आदि मौजूद रहे।
नजीबाबाद से शाही अराफात की रिपोर्ट
बिजनौर एक्सप्रेस 🎥