Uttar pradesh: योगी के ग्रह गोरखपुर के चर्चित चिकित्सक डॉ कफील खान को समाजवादी पार्टी ने देवरिया-कुशीनगर में आगामी स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य के चुनाव में प्रत्याशी बनाया है. डॉ. कफील को गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर निलंबित किया गया था.
डॉक्टर कफील खान सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने आज ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजडी पर लिखी पुस्तक भेंट की.
https://twitter.com/drkafeelkhan/status/1503659747370672129?t=CvBh4Fkw3735iY1mYb47ag&s=19
आप को बता दे कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से मारे गए 63 बच्चों और 18 वयस्कों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर बर्खास्त किए डॉ. कफ़ील को सपा ने देवरिया-कुशीनगर से विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी बनाया है.
कफ़ील ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने और यूपी-बिहार बॉर्डर पर एक अस्पताल बनाने का सपना है. उन्होंने कहा कि अगर वो जीत जाते हैं और सरकार के सहयोग की ज़रूरत पड़ती है तो उन्हें मुख्यमंत्री योगी से मिलकर मदद माँगने में कोई गुरेज़ नहीं होगा,
दरअसल उत्तर प्रदेश की 100 सदस्यीय विधान परिषद में वर्तमान में बीजेपी के 35 सदस्य, और सपा के 17 सदस्य मौजूद हैं वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चार सदस्य हैं. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के एक-एक सदस्य हैं. फिलहाल 37 सीटें खाली हैं.
निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, उच्च सदन की 36 सीटें 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों में फैली हुई है, जहां नौ अप्रैल को एक साथ मतदान होगा और 12 अप्रैल को मतगणना होगी. स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से जीते सदस्यों का कार्यकाल पिछले सात मार्च को समाप्त हो गया था.
इस चुनाव में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत के सदस्य और प्रखंड प्रमुख, जिला पंचायत के सदस्य और अध्यक्ष, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर निगमों के पार्षद तथा अध्यक्ष मतदाता होंगे और इनके अलावा विधायक और सांसद अपने मत का प्रयोग करते हैं.
न्यूज सोर्स ABP news
©BIJNOR EXPRESS
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…