Bijnor Express

जेल में बंद डॉ कफ़ील ने फ़िर से लेटर के जरिए की देशवासियों से भावुक अपील

उत्तर प्रदेश: बता दें कि डॉक्टर कफ़ील सीएए आंदोलन के दौरान से जेल में बंद हैं, उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था डॉक्टर कफ़ील पर (NSA) रासुका लगाया हुआ है, डॉ कफ़ील की रिहाई के लिए उनके परिवार समेत कई समाजिक संगठनों और विपक्षी दलों ने भी मांग की हैं, हाल ही में देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने भी इलाहबाद हाईकोर्ट को डॉ०कफील मामले में निस्तारण के लिए 15 दिनों का समय दिया था,

वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी डॉक्टर कफ़ील ख़ान को रिहा करने के लिये आंदोलन करने का एलान किया है. कांग्रेस की स्टार नेता प्रियंका गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस होनाहार डॉक्टर को रिहा करने की मांग की थी,

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने भी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर डॉक्टर कफ़ील ख़ान को रिहा करने की मांग की है। राष्ट्रपति को लिखे गए पत्र में संजय सिंह ने कहा कि कोरोना के संकटकाल के दौर में डॉक्टरों की देश को बहुत जरूरत है। ऐसे में नेक डॉक्टर को जेल में बंद करके सरकार एक प्रकार की सामाजिक क्षति कर रही है। संजय सिंह ने राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए अपने पत्र में लिखा कि डॉक्टर कफ़ील ने 107 स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 50,000 से ज्यादा लोगों को मुक्त में चिकित्सा सेवाएं दी हैं। वे लगातार समाज के लिए ऐसे नेक काम करते आए हैं।

हमने नीचें दोनों लैटर का विवरण दिया हैं जो आसानी से पढा जा सकता हैं..👇

Page No. 1

मेरे प्यारे देश वसियों A Message From Dr Kafeel Khan

सरकार का कहना है की मेरी रिहाई होने से प्रदेश की क़ानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी There Would Be Law & Order Crises, If I Would Be Released From Jail. Law & Order क्यू मैं तोड़ूँगा ? क्या मैं अपराधी हूँ ? अरे रिहाई होती तो सबसे पहले मैं बिहार, असम, केरल का रुख़ करता क्योंकि बाढ़ के बाद जो तबाही हुई है और उसके बाद जो महामारी फैलती उसको एक डॉक्टर, एक सच्चा देशभक्त होने के जैसा करता आया, करता । कोरोना वॉरीअर बन कर कोरोना महमारी को रोकने में मदद करता, रीसर्च करता शायद कोई नई दवा, नया इलाज का तरीक़ा खोजने में सरकार की मदद करता।
BRD मेडिकल कॉलेज त्रासदी को भी इस अगस्त 2020 में तीन वर्ष हो गए, बच्चों की जान बचाने में जो ज़िंदगी मैंने लगायी अब सरकार की राजहठ ने मुझे मेरे बच्चों से भी अलग कर दिया है । जेल की ख़ामोश दीवारों के पीछे दिल अपनी पत्नी,माँ,बच्चों के लिए तड़पता रहता है । ना सही से खाया जाता है, ना रोया जाता है बस दिल करता है उन्हें गले लगाकर खूब रोऊँ, खूब बिलख बिलख कर सीने से लगाकर अपनी बिटियाँ और बेटे को सुना है जो अब बोलने लगा है चलने लगा है खूब रोऊँ..

Page No. 2

दिल करता है माँ की गोद में एक सुकून की नींद ले लूँ, भाई-बहनो को गले लगा कर घंटो सीने से लगाए रहूँ, ज़िंदगी किस तरह का इम्तहान ले रही है। जब बाहर था तो मेडिकल कैम्प और बच्चों की सेवा में अपने बच्चों से दूर रहा और जनसे ये सरकार आइ बार बार झूठे मनगड़त baseless, Fictions केस बना कर जेल में सड़ाती, Torture करती है। इसे तो मैं राजहठ ही कहूँगा जैसा वाल्मीकि जी ने कहा ये बालहठ है। मेरी Wife 5 साल शादी के हुए है और 2 – 2½ साल मैंने उनसे दूर जेल में बिताए है पर वो बहुत Strong है और मेरे साथ खड़ी है। मेरे परिवार को Financially तोड़ दिया, भाई पर हमला हुआ, बड़े भाई का Business बरबाद कर दिया। हमें Lower Court से लेकर, High Court, Supreme Court के चक्कर लगवाए, हमें खाने खाने को मोहताज कर दिया, क्यूँ ? किसलिए ? किस बात का डर है मुझसे इस सरकार को ? मैंने ऐसा क्या कर दिया कि National Security Act मुझ पर लगा लिया ?
बस आप सबका बहुत बहुत शुक्रिया साथ देने का उम्मीद करता हूँ राजा अपनी हठ छोड़ मुझे देश की सेवा का अवसर देंगे। उम्मीद है मैं अपनी बच्ची का Birthday इस बार तो Attend कर पाऊँगा । Jai Hind Jai Bharat
Dr Kafeel Khan

(#Bijnor_Express)

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!