जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज शाम 5:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मा० मुख्यमंत्री डैशबोर्ड संबंधी बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिए कि जिन विभागों की रैंकिंग में सुधार नहीं हैं उनके प्रति आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उक्त के अंतर्गत अपेक्षित रैंकिंग में सुधार न करने वाले विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी करें।जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि आंकड़ों को सी0एम0 डैश बोर्ड पर ससमय एवं त्रुटिविहीन भेजे जाएं।
उन्होंने सी0एम0 डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों यथा उद्यान विभाग, ऊर्जा विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिलापूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण, वन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, तथा समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कोई भी विभाग रैंकिंग में पीछे ना रहे अपने कार्य और अपने दायित्व को ईमानदारी के साथ करते रहें और आम आदमी तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि रैंकिंग में कोई गिरावट नहीं आनी चाहिए रैंकिंग बढ़ायें साथ ही रैंकिंग को निर्धारित स्थान में लाकर बरकरार रखें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानकों के तहत सभी योजनाओं की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने के प्रयास जारी रखें। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं पूरी तरह से संचालित हैं उन्हें विभाग के माध्यम से डैश बोर्ड पर स्थापित किया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी देवी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…