बिजनौर कोतवाली देहात में डीएम व एसपी ने किया नामांकन केंद्रों व मतदान केंद्रों का निरीक्षण

🔹डीएम एसपी ने सभी अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है,

बिजनौर के थाना कोतवाली देहात में पुलिस कप्तान डॉ धर्मवीर सिंह व डीएम रमाकांत पांडे ने थाना कोतवाली देहात का निरीक्षण किया है तो वही एशिया के सबसे बड़े ब्लाक कोतवाली ब्लॉक में बने नामांकन केंद्र का भी निरीक्षण किया है,

जितने भी उम्मीदवार  पर्चा लेने आए हैं उन्हीं सभी प्रत्याशियों को मास्क लगाने की हिदायत भी दी है बताया गया कि कोविड-19 का दूसरा रूप आ गया है इसलिए हर व्यक्ति को कोविड-19 का पालन करना चाहिए पालन करने के साथ-साथ दूसरे को भी पालन कराएं । 

आप को बता दें कि पँचायत चुनाव की तारीख घोषित होते ही जिले का अमला भी एक्शन मूड में नजर आ रहा है आगामी 19 अप्रैल को दूसरे चरण में बिजनौर जिले मे मतदान होना है चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से ही जिले के अफसर उसकी तैयारी में लगे हुए है । आज जिलाधिकारी और एसपी ने कोतवाली देहात थाने सहित ब्लाक कोतवाली में बने नामांकन केंद्र का भी निरिकक्षण किया है

जिला अधिकारी ने बताया कि थाने द्वारा की जा रही कार्यवाहियों का जायजा लिया गया है जिसमे असलाह जमा कराना, गुंडो पर कार्यवाही करना व अवैध शराब पर पूर्ण रूप से पाबन्दी लगाई जाए

डीएम और एसपी ने अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर जाकर जायजा लेना शुरू कर दिया है । डीएम एसपी ने कोतवाली देहात थाना व  कोतवाली ब्लाक की अति संवेदनशील पंचायत करोंदा पचडू के मतदान केंद्र ,पुरैनी के प्रथमिक विधायलय में बने मतदान केंद्र का दौरा किया है साथ ही साथ ब्लाक कोतवाली के मतगड़ना स्थल का भी जायजा लिया,

बिजनौर के थाना कोतवाली देहात में पुलिस कप्तान डॉ धर्मवीर सिंह व डीएम रमाकांत पांडे ने थाना कोतवाली देहात का निरीक्षण किया.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

https://youtu.be/YjFOz78vE84

(बिजनौर से तुषार वर्मा की यह खास रिपोर्ट)

©Bijnor Express

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago