Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर |उत्तर प्रदेश।
बिजनौर महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट में दिनांक 27-08-2024 को जेम पोर्टल पर ओ०डी०ओ०पी० टूल किट क्रय किये जाने हेतु जिला क्रय समिति, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना संबंधी एवं जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गयी, बैठक में उपस्थित उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए गए कि जिले के उद्योग बंधुओं को प्रशिक्षित करने, उन्हें आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय निवेश मित्र एवं निर्यात से संबंधित कार्याशालाओं का आयोजन कराएं और उसमें संबंधित विशेषज्ञों को आमंत्रित करना सुनिश्चित करें।
औद्योगिक विकास में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता एवं तत्परता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनपद का औद्योगिक विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। उद्योग बंधुओं द्वारा बैठक में उद्योग हित के साथ जनहित से जुड़े कई मसले जैसे सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, स्वच्छता, पर्यटन, भूमि, एमओयू आदि उठाए गए, जिस पर संबंधित को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
पीएम विष्वकर्मा योजनान्तर्गत शासन द्वारा जिले के लिए 1500 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष 97069 आवेदन प्राप्त हुए हैं। निर्देश दिए गए कि आवेदन पत्रों का जल्द से जल्द पूर्ण गुणवत्ता के साथ सत्यापन का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त योजना के अन्तर्गत आवेदन करने वाला कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित नहीं रहने चाहिए।
बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक द्वारा उद्यमियों एवं व्यापार बंधुओं का आहवान किया कि अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरों को अपडेट रखने के लिए उन्हें नियमित रूप से चैक करें और किसी भी कर्मचारी को बिना पुलिस वैरिफिकेशन के भर्ती न करें। ज्वैलरी अथवा अन्य प्रतिष्ठानों में बड़ी पैमेंट करते समय उनकी सुरक्षा हेतु पुलिस सुरक्षा की उपलब्धता के लिए हल्का के एसएचओ, इंस्पेक्टर एवं कॉस्टेबिलों को उनकी ओर से निर्देश निर्गत किए गए हैं। अतः उद्यमी अथवा व्यापारी बंधु बड़ी रक़म अदा करते समय पुलिस सहायता जरूर प्राप्त करें ताकि कोई घटना घटित न होने पाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा आष्वस्त करते हुए कहा गया कि स्थानीय औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं रोडवेज के आसपास में नियमित रूप से पुलिस पैट्रोलिंग बढाई जायेगी।
बिजनौर एक्सप्रेस पर सूचना व विज्ञापन लगाने व सभी महत्वपूर्ण व बड़ी खबर देने के लिए व्हाट्सएप पर मैसज करे 9193422330
BijnorExpressLive | BijnorExpress | News | BijnorExpressNews
बिजनौर एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल बिजनौर का एक मात्र लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल व यूट्यूब चैनल है। हम राजनीति, खेल, सामाजिक, मनोरंजन और अन्य खबरों को कवर करते हैं। बिजनौर एक्सप्रेस न्यूज़ लोगों में चैनल होने की ख्याति को बनाए रखता है। चैनल उन मुद्दों को उजागर करने का काम करता है जो महत्व के हैं और लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं।
Official website:
bijnorexpress.com
Like us on Facebook: BijnoreExpress
Follow us on Twitter : bijnorexpress2
Follow us on Instagram: bijnorexpress2
Download App on
playstore : BijnorExpress
नोट : जनहित के मुद्दे उठाने पीड़ित व्यक्तियों की खबर लगाने,कारोबार का प्रमोशन चुनाव प्रसार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे।
मोबाईल नम्बर :
9193422330-9058837714