विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरणों के वितरण शिविर का हुआ आयोजन

Bijnor : जिलाधिकारी श्री पाण्डेय आज विकास भवन के प्रांगण में विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर आयोजित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों के वितरण शिविर की अध्यक्षता के अवसर पर दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करतेे हुए कहा कि सभी जिला प्रशासन उनकी हर संभव सहायता के लिए तत्पर है और उन्हें आर्थिक रूप से निर्भर बनाने तथा समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने उपस्थित दिव्यांगजनों से दिव्यांग पेंशन की उपलब्धता के सम्बन्ध में पूछे जाने पर कुछ दिव्यांगजनों द्वारा बताया कि गया कि उनके फार्म भरे जा चुके हैं, और चिकित्सा विभाग द्वारा निर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्र भी उपलब्ध है। जिस पर उन्होंने दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर सभी पात्र दिव्यांगजनों को पेंशन उपलब्ध कराना तथा अन्य संबंधित योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र दिव्यांग व्यक्ति दिव्यांग पेंशन का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहने पाए, जिनके फार्म पेंशन के लिए भरे गए हैं, उन सब को पात्रता के आधार पर शत प्रतिशत रूप से पेंशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शासन द्वारा दिव्यांजनों के कल्याणार्थ जो भी कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं ताकि दिव्यांगजन जागरूक होकर उनका लाभ अर्जित कर सकें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जन भी समाज का अभिन्न अंग हैं, उनमें भी विभिन्न प्रकार की योग्यताएं और प्रतिभाएं मौजूद हैं, उन्हें केवल सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि थोड़े से सहयोग और सहायता से दिव्यांजन आत्म निर्भर बन सकते हैं।

शिविर के दौरान 35 दिव्यांगजनों को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ट्राईसाईकिल्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के0एम0 ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0पी0सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए वी0पी0 श्रीवास्तव, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 भूपेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, 2017 बेच के नवनियुक्त जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अजय कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बिजनौर से हमारे संवाददाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट ।

Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर में मकर संक्रान्ति के अवसर पर होगा विशाल भंडारे का आयोजन

हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…

2 weeks ago

बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने “सड़क सुरक्षा माह” का शुभारंभ किया।

बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…

3 weeks ago

अन्नदाता किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी बने नौशाद सैफी।

मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…

4 weeks ago

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में टीएमयू का फिर बजा डंका।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…

1 month ago

बिजनौर में राष्ट्रीय लोक अदालत में यूपी ग्रामीण बैंक स्टाॅल लगाकर वादों का किया निस्तारण

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…

1 month ago