बिजनौर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अवैध शस्त्रों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत स्वाट टीम व धामपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक घर में बने तहखाने में से अवैध शस्त्रों का संचालन करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त करीमुद्दीनपुर पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम मिर्जापुर अल्लाह वाला थाना रामपुर जनपद बिजनौर ने पूछताछ में बताया अत्याधिक पैसे कमाने की लालसा में वह अवैध शस्त्र बनाकर बेचने लगा था पिछले 10 वर्षों से यह कार्य वह फारुख के साथ मिलकर कर रहा था परंतु फारुख की मृत्यु करीब 4 वर्ष पहले हो चुकी है फारुख की मृत्यु के बाद वह यह काम अकेले कर रहा था चुनावी माहौल के चलते शस्त्रों की मांग होने के कारण इसकी कीमत 5000 से ₹10000 तमंचा आराम से मिल जाती थी जिससे उसके घर का खर्च एवं शौक पूरे हो जाते थे बरामद किए
अभियुक्त के पास से तीन तमंचा 315 बोर एक तमंचा 12 बोर लोहे की नाली शस्त्र बनाने के उपकरण हथोड़ा ड्रिल मशीन आरी रेती आदि बरामद हुए अभियुक्त को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।
बाईट: डॉ धर्मवीर सिंह एसपी बिजनौर