संघ, बजरंग दल तथा पतंजलि योग पीठ से जुड़े होने के बावजूद गत तीस वर्षों से रोज़े रख रहे हैं आर के शर्मा

उत्तराखंड/रुड़की: देश में जहां कुछ लोग धार्मिक नफरत फैलाकर समाज को बांटने की असफल कोशिश करने में लगे हुए हैं,वहीं कुछ ऐसे देशभक्त व्यक्ति भी हैं,जो सभी धर्मों की भावनाओं का आदर कर सद्भाव की मिसाल पेश करते हैं,उनमें एक नाम रुड़की निवासी आरके शर्मा राही का भी है, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल तथा पतंजलि योग पीठ से जुड़े होने के बावजूद गत तीस वर्षों से मुकद्दस रमजान महीने में “सद्भावना रोजा” रखते चले आ रहे हैं।

आर के शर्मा राही का कहना है की राष्ट्रीय एकता व सद्भावना की प्रेरणा उन्हें अपने गुरु अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी से मिली है,जिनके सानिध्य में वे चालीस वर्ष पूर्व आए थे।राही का कहना है कि अफजल मंगलौरी सभी धर्मों का सम्मान करने के साथ-साथ उनके उत्सवों को एक सद्भावना पर्व के रूप में भी मनाते हैं। उन्हीं की प्रेरणा से निरंतर तीस वर्षों से वे रमजान के मुकद्दस महीने में एक सद्भावना रोजा अवश्य रखते हैं।

उन्होंने बताया सुबह तीन बजे उठकर सेहरी (अल्प-भोजन) खाई।उसके बाद उन्होंने ईश्वर का ध्यान किया और देश में एकता, शांति-अमन की दुआ मांगी। शाम को सभी रोजेदारों के साथ रोजा इफ्तार करेंगे।आरके शर्मा राही के गुरु भाई पत्रकार व समाजसेवी इमरान देशभक्त ने बताया की लगातार तीस वर्षों से वे राही के इस पुनीत कार्य को देख रहे हैं और हर वर्ष उनके साथ रोजा इफ्तार करते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का हमें सम्मान और सत्कार करना चाहिए,जो समाज को जोड़ने का काम करते हैं।इमरान देशभक्त जो कि भाजपा से भी जुड़े हैं का कहना है कि लोग भाजपा को बदनाम करते है।उन्होंने कहा कि गत दिवस लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने मंत्री बृजेश पाठक ने एक जलसे के दौरान अजान होने पर अपने भाषण को रोक दिया तथा अजान के बाद अपने भाषण को शुरू किया, इससे यही पैगाम जाता है कि भाजपा सभी धर्मों का सम्मान आदर करती है,जबकि अन्य पार्टियों से बदनाम करने की कोशिश करती है।

बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

©Bijnor express

Aasid Aasid

Recent Posts

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

2 weeks ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

2 weeks ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

2 weeks ago

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

7 months ago