Bijnor देश में बढ़ रहे बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर आज समाजवादी पार्टी बिजनौर के युवा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पहुंचकर एक जुलूस निकाल कर सरकार द्वारा निजी करण व अन्य मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को गेट पर ही रोक दिया।
समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था का पालन करते हुए एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम सौंप दिया है।
लगातार बढ़ रही बेरोजगारी व प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को लेकर आज समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने जिला पार्टी कार्यालय पहुंचकर एक जुलूस के माध्यम से प्रदर्शन करते हुए बिजनौर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे।
प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर ही रोक दिया।
प्रदर्शन को लेकर युवा कार्यकर्ता का कहना है कि प्रदेश सरकार में लगातार जहां बेरोजगारी बढ़ रही है। तो वही सभी सरकारी सेक्टरों को प्राइवेट करने के लिए सरकार द्वारा लिए गए फैसलों का हम विरोध करते हैं। सरकार के इस फैसले से जहां लगातार प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है।
तो वहीं निजी करण हो जाने के कारण जहां लोगों की नौकरी जाने का खतरा है। तो वही निजी करण से सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को आने वाले समय में नौकरी से निकाला भी जा रहा है।
समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता निजी करण और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आज एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम बिजनौर उप जिलाधिकारी को सौंपा है। अगर सरकार द्वारा अपने फैसलों को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।
बाईट: युवा ज़िला अध्यक्ष जावेद अख़्तर
रिपोर्ट: रोहित कुमार बिजनौर
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…