Bijnor Express

instagram follow

नजीबाबाद बस स्टैंड के करीब खाली पड़े स्टेप ग्राऊंड में पार्क व मिनी स्टेडियम बनाने की मांग

▪️बिजनौर एक्सप्रेस की मुहिम का हिस्सा बने क्षेत्र के गणमान्य लोग,

▪️खाली पड़े स्टेप ग्राऊंड में मिनी स्टेडियम पार्क व सौंदर्यीकरण करने की उठ रही है मांग

आज बिजनौर एक्सप्रेस की टीम के साथ पूजा हास्पिटल की सरपरस्त डाक्टर राखी अग्रवाल जी वरिष्ठ पत्रकार ज़फर ज़ैदी जी वह कई अन्य पत्रकारों सहित गणमान्य लोगों ने नजीबाबाद रोडवेज बस स्टैंड के करीब मैं खाली पड़े स्टेप ग्राउंड में युवाओं के लिए मिनी स्टेडियम सौंदर्यीकरण एवम पार्क बनाने हेतु नजीबाबाद SDM को एक ज्ञापन सौंपा,

क्षेत्रीय नागरिक मैं डॉ राखी अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार ज़फर जैदी अल्ताफ रजा आफ़ताब आलम जावेद वारसी सभासद नदीम सैफी सभासद अमजद सिद्दीकी आदि ने खाली ग्राउंड में पार्क व स्टेडियम बनाने की मांग की क्षेत्रीय नागरिकों ने कहा नजीबाबाद की जनता को एक अच्छा व स्वच्छ पार्क की ज़रूरत है जिसमें बच्चों के मनोरंजन का समान झूले गेम लगाकर खाली पड़े जगह की शोभा बढ़ाई जा सकती है,

स्टेडियम की सख्त आवश्यकता है जिसमें नगर के युवा वॉलीबॉल फुटबॉल व क्रिकेट आदि गेम खेल सके व खेलों के क्षेत्र में नजीबाबाद का नाम देश भर में रोशन कर सकते हैं,

अगर उन युवा प्रतिभा को मौका दिया जाए तो अपनी प्रतिभा को निखार सकते है जिसे युवाओं को शहर और देश का नाम रोशन करने में मदद मिल सकती है अगर स्टेडियम का निर्माण हो जाए तो युवा रुचि से अपने गेम को आगे बढ़ा सकते हैं,

वर्षों से खाली पड़े ग्राउंड मैं ताला लगा हुआ है बड़ी ऊंची ऊंची घास उग आई है जिसमें पशु चर रहे हैं क्षेत्रीय नागरिकों ने शासन प्रशासन से मांग की ग्राउंड के अंदर सफाई का कार्य किया जाए उप जिलाधिकारी नजीबाबाद में ज्ञापन लेकर आश्वासन दीया जांच कराकर जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा,

रिपोर्ट बाई अल्ताफ रज़ा

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!