बिजनौर नगर पालिका में सीमा विस्तार को उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। प्रशासन ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है व इस पर 15 दिन के अंदर आपत्ति मांगी हैं। इसके बाद इन आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। सीमा विस्तार की यह मांग करीब 13 साल पुरानी है। चक्कर रोड के भीतर आने वाले 13 गांव/गांवों के हिस्से होंगे शामिल ।
वर्ष 2007 में बसपा सरकार के दौरान शहर की सीमा विस्तार का प्रस्ताव भेजा गया था। भाजपा सरकार आने के बाद भाजपा नेताओं ने भी सीमा विस्तार के लिए प्रयास किए। शासन स्तर से दो साल से लगातार सीमा विस्तार के बारे में कई सूचनाएं मांगी जा रही थीं। सीमा विस्तार से जुड़ी सभी सूचनाएं नगर पालिका ने शासन को उपलब्ध करा दी थी। अब शासन ने सीमा विस्तार को हरी झंडी दे दी है।
उत्तर प्रदेश शासन नगर विकास विभाग के उपसचिव गुलाब ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं और प्रस्ताव पर आपत्ति मांगी है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद एक नई नगर पालिका शहर वालों के सामने होगी।
नगरपालिका सीमा विस्तार में गांव फतेहपुर नौआबाद, शहबाजपुर रवाना, कादरपुर जसवंत, लडापुरा, मुकरपुर खेमा उर्फ बुखारा, रामपुर बकली, रसूलपुर पिरथी उर्फ आदमपुर, रशीदपुर गढ़ी, इस्लामपुर दास, झकड़ी बांगर, तैमूरपुर दीपा, फरीदपुर काजी बिजनौर नगर पालिका मे शामिल होंगे
इन सबको नगर पालिका की सुविधाएं मिला करेगी इसके साथ ही हाउस टैक्स , वॉटर टैक्स देना पड़ेगा और अतिक्रमण से बचाव की सुविधा भी मिलेगी
बिजनौर एक्सप्रेस से हमारे संवाद-दाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट