बिजनौर पुलिस अधीक्षक से मिला सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, चैयरमैन अब्दुल मन्नान को बताया बेकसूर

▪️सपा जिलाध्यक्ष राशिद की अध्यक्षा में सपा नेताओं ने अब्दुल मन्नान को बेकसूर बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की,

▪️मौजूदा सपा विधायकों ने भी अब्दुल मन्नान को बताया बेकसूर,

▪️सोशल मीडिया पर तीखी तकरार जारी कोई पक्ष तो कोई विपक्ष में,।

बिजनौर पुलिस अधीक्षक से मिला सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल किरतपुर चैयरमैन व सपा नेता अब्दुल मन्नान को बताया बेकसूर, प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री व वरिष्ठ सपा नेता मूलचंद चौहान, नगीना से मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री मनोज पारस, नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम अहमद, नूरपुर से विधायक नईमुल अख्तर, व किरतपुर से साहिल मेहरा सहित जनपद के सभी ऊंची कोटी के नेता शामिल हैं,

Bijnor: के किरतपुर में सपा नेता व वर्तमान चैयरमैन अब्दुल मन्नान की डेयरी व घेर में जनपद के तीन थानों की पुलिस ने छापेमारी की थी, जिसमें बिजनौर पुलिस ने दावा किया था कि इस छापेमारी अवैध गोश्त के कटान की सामग्री व जानवरों के अवशेष मिले हैं, पुलिस ने इस छापेमारी में 6 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार, करने वह चार अभियुक्त मौका देख कर फरार होने का दावा किया था,

Bijnor Express: से बात करते हुए सपा नेता व किरतपुर से वर्तमान चैयरमैन Abdul Mannan ने ख़ुद को बेक़सूर बताते हुए कहा है कि विरोधी इतनी गंदी साज़िश रचेंगे, इसका उन्हें एहसास नहीं था उन्हें सूचनाएँ मिल रही थी कि विरोधी उन्हें फ़साने के लिए जगह-जगह बैठके कर रहे है और अवैध हथियार उनके घर में डालकर गिरफ़्तार करा सकतें हैं,

उन्होंने बताया कि वह न गाय का मांस खाते है और न ही मांस बेचने का उनका कारोबार है। पुलिस कहाँ से गोवंश के अवशेष लाई है वही बेहतर जानती होगी। बच्चों को दूध पिलाने के लिए गाय व भैस पशुशाला में पाली जा रही है। जहाँ पर चौकीदार हारून रहता है। पुलिस ने आधी रात को उनके बैठने की जगह पर दबिश दी थी उस वक़्त वह जिम में मौजूद थे। जिसकी पूरी विडीओ मौजूद है।

उन्होंने बताया कि आज सुबह पता चला कि पुलिस वाले उन्हें फ़रार बताकर उनकी पशुशाला को घेर व बाग बताते हुए वहाँ पर गौमांस का गोवंश काटे जाने का दावा कर रही है।चेयरमैन Abdul Mannan ने कहा कि वह पूरी तरह से बेक़सूर है उनके विरोधी मांस विक्रेताओं को पकड़कर उनसे ज़बरन विडीओ में कहलवाया गया है कि वह गोकशी करा रहे थे,

विरोधी उनके घर व पशुशाला के सामने से भी निकल नहीं सकते है पुलिस ने विरोधों का इस्तेमाल किया है। चेयरमैन Abdul Mannan का मानना है कि जिस तरह से 3 थानों की पुलिस दबिश देने के लिए आयी थी उससे मालूम होता है कि उन्हें वहाँ अवैध हथियार भारी मात्रा में रखे होने की सूचना दी गई होगी लेकिन जब पुलिस को हथियारों को ज़ख़ीरा नहीं मिला तो फिर गोकशी का आरोप लगाया गया।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की अगर ईमानदारी के साथ जाँच हो जाए तो साज़िश करने वाले बेनक़ाब हो जाएगे । उन्होंने कहा कि मैं क़ानून पर विश्वास करता हूँ ईमानदार पुलिस अधिकारियों और न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है वरिष्ठ अधिकारियों के सामने पूरा पक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि साज़िश भले ही उन्हें परेशान कर सकती है लेकिन जनता की भलाई के लिए काम करने से नहीं रोक सकती है।चेयरमैन Abdul Mannan अपने समर्थकों, सपा कार्यकर्ताओं व नगरवासियों से शांति बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी।

वहीं नगर के वार्ड मेम्बर और कई समाजिक संस्थाएं अब्दुल मन्नान के पक्ष में आ गयीं हैं, उनका कहना है कि अब्दुल मन्नान लंगोट के कच्चे नहीं है, अवैध गोहत्या जैसे प्रकरण में व कभी भी शामिल नहीं होंगे,

किरतपुर से भाजपा नेता संजीव वर्मा उर्फ़ सोनू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, लिखा कि..👇

वहीं जनपद के इकलौते ट्विटर एक्टिविस्ट व किरतपुर से समाजसेवी Zaidu Sabbag ने कहा कि किरतपुर की आवाम आप सबसे एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं बस यही कहूँगा कि आप चेयरमैन Abdul Mannan को भलीभाँति पहचानते है, ग़रीबों और बेसहारो के लिए जितना चेयरमैन साहब ने किया है सबको पता है आप सब लाक्डाउन में उनके द्वारा की गई ख़िदमत से भी भलीभाँति परिचित है।

क्या आप को लगता है एक शहर का ज़िम्मेदार इंसान जो चेयरमैन जैसे बड़े पद पर विराजमान है वो ऐसा करेगा जैसा इल्ज़ाम उस पर लगाया गया है ? उसने लाक्डाउन में ग़रीबों को राशन देने में ही लाखों रुपए बाँट दिए तो क्या वो ऐसा काम करेगा जिससे उसकी बदनामी और शहर का माहौल ख़राब हो ?

मुझे प्रशासन पर पूरा भरोसा है वो निष्पक्ष रूप से जाँच करेगी क्यूँकि मैं एक भारतवासी हूँ और मुझे अपने देश के क़ानून पर पूरा भरोसा हैं,

वहीं किरतपुर से AIMIM पार्टी के नेता अब्दुल सलाम ने भी मन्नान चैयरमैन का बचाव करते हुए कहा कि अब्दुल मन्नान इतना घिनौना कार्य नहीं कर सकते हैं, राजनीतिक भेदभाव हो सकतें लेकिन इस मामले साफ़ तौर पर जाहिर हो रहा है कि अब्दुल मन्नान को फंसाने की कोशिश की जा रही है,

रिपोर्ट बाई बिजनौर एक्सप्रेस

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

बीमार मां के इलाज के लिए दिल्ली से बिजनौर चाचा के घर आकर चुराए कैश व लाखों के जेवरात

बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…

1 hour ago

बिजनौर में दो कारों की टक्कर में महिला टीचर की मौत पति समेत एक शिक्षिका की हालत गंभीर थे स्कूल से घर लौट रहे समय हुआ हादसा

बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…

1 hour ago

बिजनौर में चोरी की बड़ी वारदात गहने व नकदी समेत लाखों की चोरी रोशनदान तोड़कर घर में घुसे थे चोर

बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…

1 hour ago

बिजनौर में बोले महमूद मदनी मत बनाओ शानदार मस्जिदे, मत बनाओ ऊंची बिल्डिंगें, बस स्कूल बनाओ

बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…

2 hours ago

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…

1 day ago