▪️फार्म हाउस पर चौकीदारी करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
▪️परिजनों ने लगाया अवैध संबंधों को लेकर हत्या का आरोप
▪️अवैध रूप से युवक के पास रहने वाली महिला ने ही परिजनों को दी मौत की सूचना
Bijnor: मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम सबलगढ़ में देहरादून निवासी अरुण डबराल के फार्म हाउस पर चौकीदारी करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतक के परिजनों ने युवक के पास रहने वाली एक महिला पर अवैध संबंधों को लेकर वह रुपयों के लेन-देन को लेकर हत्या का आरोप लगाया मृतक की पत्नी ने मंडावली थाने में सबलगढ़ निवासी चुन्नी नामक महिला पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है,
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति आठ 10 वर्षों से सबलगढ़ में जमीन ठेके पर लेकर रहता था उसके सबलगढ़ निवासी चुन्नी नाम की महिला से अवैध संबंध थे महिला के ऊपर उसने काफी रुपए खर्च कर दिए थे जब वह उससे रुपए मांगता तो उसके साथ झगड़ा करती थी आज भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और चुन्नी ने राजू की हत्या कर दी राजू थाना क्षेत्र के ही ग्राम काशीरामपुर का रहने वाला था,
उसके सर में और पांव में चोट के निशान है चुन्नी आज सुबह राजू के मरने की सूचना ग्रामीणों को देकर मौके से फरार हो गई पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है चुनने की तलाश की जा रही है मंडावली थाना अध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि जल्द ही चुन्नी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा
मंडावली से अब्दुल रहमान अल्वी की रिपोर्ट