Bijnor Express

जनपद बिजनौर के मदरसो में बच्चे के हाफिज ए कुरान बनने पर की जा रही हैं दस्तारबंदी

🔹मंडावली के ग्राम मीरमपुर बेगा की जमा मस्जिद में किया गया इजलास ए आम का आयोजन,

बिजनौर के मंडावली क्षेत्र के ग्राम मीरमपुर बेगा में हाफिज अब्दुल समी के बेटे मोहम्मद अवैस के हाफिज ए कुरान बनने पर गांव की जमा मस्जिद में एक इजलास ए आम का आयोजन किया गया जिसमें मोहम्मद अवैस की दस्तारबंदी की गई

इस दौरान मौलाना मोहम्मद अहमद वह मुफ्ती असरार साहब के द्वारा इजलास ए आम को खिताब किया गया दोनों उलेमा ए इकराम ने कुरान की अजमत पर रोशनी डाली और हाफिज ए कुरान के मकाम के बारे में लोगों को बताया दोनों उलेमाओं ने कहा कि कुरान के बताए रास्ते पर चलकर ही दुनिया और आखिरत को संवारा जा सकता है

उन्होंने लोगों को बताया कि जिस घर में एक हाफिज ए कुरान होगा उस घर पर अल्लाह की रहमत बरसती है एक हाफिज ए कुरान अपने परिवार के 10 लोगों को जन्नत में ले कर जाएगा दोनों उलेमाओं ने कहां की कुरान की हिफाजत की जिम्मेदारी अल्लाह ताला ने खुद ली है कुरान हाफिज ओके दिलों में बसा हुआ है कुरान के अंदर से कोई एक जेर जबर भी नहीं हटा सकता इस दौरान मौलाना हसीनउद्दीन कासमी मौलाना मोहम्मद अहमद मुफ्ती असरार हाफिज अब्दुल समी कारी इसहाक कारी इकबाल कारी सुहेब नफीस आदि मौजूद रहे

🔹नजीबाबाद के मोहल्ला मुगलूशाह में मदरसा इस्लामिया अरबिया इमदादुल उलूम मैं हाफिज ए कुरान बच्चों का एक कार्यक्रम आयोजित किया,

बिजनौर के नजीबाबाद के मोहल्ला मुगलूशाह में मदरसा इस्लामिया अरबिया इमदादुल उलूम मैं हाफिज ए कुरान बच्चों का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 4 बच्चों बने हाफिज ए कुरान हाफिज ए कुरान बनने वालों में हाफिज अयान अब्बासी मोहल्ला रामपुरा हाफिज़ मोहम्मद रज़ा समीपुर हाफिज़ मोहम्मद अहसान कनकपुर हाफिज़ अल्ताफ चंडीगढ़ को हाफिज़ ए कुरान बनने पर मुबारकबाद दी गई

इस मौके पर देवबंद से तशरीफ लाएं मुफ्ती रशीद साहब साहब ने नमाज पढ़ने के लिए लोगों को जागरूक किया व कुरान की तालीम बच्चों को दिलाने के लिए लोगों से अपील की मेहमान मुफ्ती रशीद साहब ने दीन की बातें बताते हुए लोगों से खिताब किया दीन से मुतालिक बहुत सारी बातें बताई

इस मौके पर नजीबाबाद जामा मस्जिद शहर इमाम मौलाना ईसा साहब, मौलाना अबरार, मुफ्ती सज्जाद हाजी नौशाद अख्तर बम मदरसे के इंतेज़ामीया मुफ्ती अब्दुल्ला साहब ने सभी का खैर मकदम इस्तकबाल किया आखिर में देवबंद से तशरीफ लाएं मुफ्ती राशिद साहब ने मुल्क में चैन ओ सुकून अमनो अमान मुल्क की सलामती के लिए दुआ कराई

🔹नजीबाबाद के जोगीरमपुरी मदरसा इ‌‌‌‌‌स्लामिया अरबिया इमदादुल उलूम में भी हुआ जलसे का आयोजन,

बिजनौर के नजीबाबाद में जोगीरमपुरी मदरसा इ‌‌‌‌‌स्लामिया अरबिया इमदादुल उलूम मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सालाना अज़मत ए सहाबा कॉन्फ्रेंस बाद नमाज़े मग़रिब हज़रत मौलाना मुफ्ती शाहिद साहब शैखुल हदीस जामा मसजिद अमरोहा की सदारत और हज़रत मौलाना सलीम साहब की निज़ामत मे मुनअकि़द हुई

कारी मौहम्मद शाकिर ने तिलावत कुरान पाक की और कारी सद्दाम ने नाते पाक पढी़ । जिसमे हज़रत मौलाना मौहम्मद अंसार साहब जनरल सेक्रेटरी जमियत उलमा ज़िला रामपुर ने अज़मत ए सहाबा बयान करते हुए आपसी भाई चारे का संदेश दिया और ज़ुल्म की मुज़म्मत की । मुफ्ती मोहम्मद शाहिद साहब ने मुल्क मे अम्नो अमान की दुआ कराई ।

मदरसे से हिफ्ज़ मुकम्मल होने वाले बच्चे हाफिज़ मो नवेद, हाफिज़ अज़ीम , हाफिज़ मो रिहान , हाफिज़ मो ज़ेब , हाफिज़ उज़ैर आलम , हाफिज़ मो अनस , हाफिज़ मो सुहेल , हाफिज़ मो नवेद ,हाफिज़ मो फाज़िल , हाफिज़ मो अफज़ल की दस्तार बन्दी की गई । नाज़िम हज़रत मौलाना अब्दुल बासित साहब ने आने वाले मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

कॉन्फ्रेंस मे मौलाना लईक़ अहमद , मौलाना इम्तियाज़ अहमद , मुफ्ती मौहम्मद ताइब , हाफिज़ मौहम्मद अख़्तर , मौलाना मौहम्मद असग़र , क़ारी याहया अंसारी पत्रकार ,कारी शाकिर , कारी सद्दाम , मास्टर अब्दुल कादिर , मास्टर परवेज़ अहमद , कारी नौशाद , मौलाना मौहम्मद असलम , ग्राम प्रधान मौहम्मद रफी , मुफ्ती अरशद , मुफ़्ती असरार मौलाना इसरार मौलाना मुनाज़िर, मौलाना जावेद , मौलाना अबरार क़ारी नूर मौहम्मद क़ारी मरगूब क़ारी महबूब आदि मोजूद रहे।

🔹किरतपुर के मदरसा अनवारुल उलूम में खत्म बुखारी शरीफ कार्यक्रम का आयोजन।

बिजनौर के किरतपुर मौहल्ला भुड्डी स्थित मदरसा अनवारुल उलूम में खत्म- ए- बुखारी शरीफ पर एक दीनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुफ्ती हबीबुर्रहमान खैर आबादी ने छात्राओ को बुखारी शरीफ का आखरी सबक पढ़ाकर नसीहत फरमाई।

सोमवार को मोहल्ला भुड्डी स्थित मदरसा अनवारूल उलूम में लड़कियों के आलिमा कोर्स मुकम्मल होने के बाद दारुल उलूम देवबंद से आये उफ़्ती हबीबुर्रहमान खैर आबादी ने बुखारी शरीफ का आखरी सबक पढ़ाया और अपने सम्बोधन में कहा कि क़ुरआन के बाद सबसे अज़मत वाली किताब बुखारी शरीफ है। इसको याद करना और इसकी शिक्षा लेना और देना बहुत बड़ी कामयाबी है

उन्होंने कहा कि जिस घर में यह किताब रहेगी वो आग से महफूज़ रहेगा। मौलाना मज़ाहिरुल गदरपुरी ने कहा कि मुसलमान जब तक मुकम्मल नही हो सकता जब तक क़ुरआन और बुखारी शरीफ पर ईमान न ले आए। उन्होंने कहा कि वसीम रिज़वी एक दिन खुद मिट जाएगा लेकिन क़ुरआन जैसा अल्लाह ने उतारा है वैसा ही रहेगा 26 आयतें तो दूर की बात एक ज़बर भी नही बदला जा सकता

https://youtu.be/24Tw5LMw68A

उन्होंने वसीम रिज़वी जैसे मलऊन व्यक्ति के ऊपर बेशुमार लानत भेजी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना अली हसन संरक्षक मदरसा ज़्याऊलूलूम कल्लर वाली मस्जिद ने की और संचालन कारी मौहम्मद आकिल ने किया।

इस मौके पर देवबंद से आये मुफ़्ती राशिदुल्ला,मुफ़्ती मेहबूब आलम,मौहम्मद साईम राजा,कारी मौहम्मद मेहरबान,मुफ्ती मौहम्मद आसिम,मौलाना अय्यूब, नाज़िम।जमीयत उलेमा किरतपुर कारी मौहम्मद अय्यूब, कारी साजिद, मदरसा कमेटी के अध्यक्ष शफ़ीक़ अहमद कबाड़ी, हाफ़िज़ हयात खान, हाजी वहाजुद्दीन, तौफ़ीक़ मलिक, निज़ामुद्दीन मलिक, मास्टर शमीम अहमद,नफीस अहमद मलिक, मुस्तक़ीम अहमद तम्बाकू वाले,मौलाना अकरम, मौलाना रफ़ीक़,मुफ़्ती मौहम्मद आसिम, चौधरी शफ़ीक़ अहमद, कारी मौहम्मद आकिल आदि उपस्थित रहे।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!