बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम पड़ली मांडू में एक किसान की गेहूं और गन्ने की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोत कर तहस-नहस कर दिया। पीड़ित ने थाना धामपुर में तेहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है, धामपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
दरअसल यह पूरा मामला थाना धामपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पाडली मांडू का है। जहां पर दो नाबालिग मोहम्मद आर्यन व मोहम्मद अरसलान पुत्रगण इसरार अहमद की जंगल की जमीन है, जिस पर वह काफी समय से अपनी फसले लगातार बोता चला आ रहा है। ओर कोर्ट में मामला विचाराधीन है,
लेकिन 10 और 11 फ़रवरी की रात्रि में निसार अहमद पुत्र जमीर अहमद,मौ फैजान , मोहम्मद रिहान , मोहम्मद शोएब ने नूरपुर से ट्रैक्टर लाकर खेत में खड़ी गेहूं और गन्ने की फसल को जोत कर नेस्ट नाबूत कर दिया।
सवेरे जब पीड़ित ने अपने खेत पर जाकर देखा तो उसकी फसल पर ट्रैक्टर चला हुआ था फसल को बर्बाद देखकर पीड़ित किसान के होश उड़ गए और उसने तुरंत हल्का चौकी नीदरु के कांस्टेबल को फोन कर बताया, इसके बाद वह थाना धामपुर में तहरीर देने पहुंचा।
थाना धामपुर में पीड़ित की तहरीर के आधार पर निसार अहमद पुत्र जमीर अहमद, मौ, फैजान, मौ रिहान , मौ शोएब निवासी ग्राम नूरपुर मौहल्ला इसलाम नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। और जिस ट्रैक्टर से रात के अंधेरे में हथियारों के बल पर पीड़ित की जमीन को जोता गया है, उसकी तलाश भी कर रही है।
सूत्रों की माने तो ट्रैक्टर थाना नूरपुर के ठेरी रोड का बताया जा रहा है, अब देखना यह है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कब तक कार्यवाही कर पाती है।
उधर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्शल का कहना है, पीड़ित की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट करने वाले आरोपियों को किसी भी हाल में बक्श नहीं जाएगा
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर
© Bijnor Express
उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार को गोली मारकर की हत्या…
पत्रकार के हत्यारो की गिरफ्तारी जल्द हो आत्मरक्षा के लिए सस्त्र लाइसेंस की माँग बिजनौर…
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…