बिजनौर में एक और भ्रष्टाचारी चढ़ा एंटी करप्शन के हत्थे लेखाधिकारी उज्जवल कंसल 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार।
खबर जनपद बिजनौर के थाना धामपुर से है। जहां अफजलगढ़ सिंचाई विभाग खंड धामपुर के लेखाधिकारी उज्जवल कंसल को एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह व नवल मारवा के संयुक्त नेतृत्व में यह कार्रवाई गुरुवार को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में की गई। गिरफ्तार लेखाधिकारी को धामपुर थाने लाकर उनके हाथों पर केमिकल परीक्षण किया गया, जिससे रिश्वत लेने के स्पष्ट सबूत मिले।
दरअसल शिकायतकर्ता अर्जुन चौधरी निवासी जिला अलीगढ़ ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी, कि लेखाधिकारी उज्जवल कंसल प्रत्येक बिल पास करने के एवज में रिश्वत लेते हैं। उनके दो बिल पेंडिंग थे, जिसके बदले में उज्जवल कंसल ने 20 हजार रुपये की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने यह रकम 500 के 40 नोटों में दी, जिसे अधिकारी ने अपनी जेब में रख लिया। जैसे ही उज्जवल कंसल ने रिश्वत की रकम ली, एंटी करप्शन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम जब गिरफ्तारी के लिए आगे बढ़ी तो आरोपित ने घबराकर नोटों की गड्डी जेब से निकालकर नीचे फेंक दी, लेकिन टीम ने मौके पर ही नोट बरामद कर लिए।
गिरफ्तारी के बाद आरोपित को धामपुर थाने लाया गया, जहां उनके हाथों पर केमिकल डालकर परीक्षण किया गया। परीक्षण में यह साबित हो गया कि उन्होंने रिश्वत ली थी। इसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर
© Bijnor Express
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…