Bijnor: बिजनौर के धामपुर में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना को दबंग लगा रहे हैं पलीता जी हां आप को बता दें कि यह पूरा मामला बिजनौर की तहसील धामपुर ब्लॉक आकू नेहटोर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पाडली मांडू का जहां पर एक सरकारी शौचालय सरकारी संपत्ति पर लगभग 20-25 वर्ष पुराना है जिसको कुछ दबंगों द्वारा तोड़फोड़ कर घर का आंगन वह रास्ता बनाया जा रहा है
ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय तोड़ने को बन्ना करने पर लड़ने मरने को उतारू हो जाते हैं जैसा कि आपने देखा है कि पूरे भारत में बाड़ के पानी से लोगों के घर तक में पानी भर गया है जिसके चलते गरीब ग्रामीणों को शौचालय टूटने के कारण जंगलों में सोच के लिए जाना पड़ा दूसरी तरफ खेतों के मालिकों ने अपने खेतों में बाढ़ बंदी कर तार लगा रखे हैं और वह सोच के लिए मना करते हैं ऐसे में बेचारी गरीब जनता जाए तो कहाँ जाए
इसलिए ग्रामीणों की अपील है की सरकारी आला अधिकारी और लेखपाल वह ग्राम पंचायत अधिकारी मौके पर आए और उसको देखें और जल्द से सरकारी शौचालय को सही कराने की कृपा करें जिससे हमारी आत्मा से उन अधिकारियों के लिए दुआएं निकले
ग्राम पाडली मांडू के प्रधान सुशील कुमार ने बताया कि यह सरकारी संपत्ति पर बना हुआ शौचालय है लगभग 80 हजार की लागत से यह शौचालय बनकर तैयार हुए थे लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा इसे तोड़ा जा रहा है
ग्राम प्रधान ने कहा कि मैंने इस शौचालय की सफाई कराने के लिए सफाई कर्मी आग लगा दिए हैं अगर उच्च अधिकारी साथ देंगे तो मैं जल्द से जल्द इसको सही करा दूंगा अब देखना यह है शासन-प्रशासन वह ग्राम प्रधान इस शौचालय को कितनी जल्दी ठीक करा पाएंगे और इस गरीब जनता की दुआएं लेंगे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता इसरार अहमद धामपुर
©Bijnor express
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…