Bijnor: बिजनौर के धामपुर में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना को दबंग लगा रहे हैं पलीता जी हां आप को बता दें कि यह पूरा मामला बिजनौर की तहसील धामपुर ब्लॉक आकू नेहटोर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पाडली मांडू का जहां पर एक सरकारी शौचालय सरकारी संपत्ति पर लगभग 20-25 वर्ष पुराना है जिसको कुछ दबंगों द्वारा तोड़फोड़ कर घर का आंगन वह रास्ता बनाया जा रहा है
ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय तोड़ने को बन्ना करने पर लड़ने मरने को उतारू हो जाते हैं जैसा कि आपने देखा है कि पूरे भारत में बाड़ के पानी से लोगों के घर तक में पानी भर गया है जिसके चलते गरीब ग्रामीणों को शौचालय टूटने के कारण जंगलों में सोच के लिए जाना पड़ा दूसरी तरफ खेतों के मालिकों ने अपने खेतों में बाढ़ बंदी कर तार लगा रखे हैं और वह सोच के लिए मना करते हैं ऐसे में बेचारी गरीब जनता जाए तो कहाँ जाए
इसलिए ग्रामीणों की अपील है की सरकारी आला अधिकारी और लेखपाल वह ग्राम पंचायत अधिकारी मौके पर आए और उसको देखें और जल्द से सरकारी शौचालय को सही कराने की कृपा करें जिससे हमारी आत्मा से उन अधिकारियों के लिए दुआएं निकले
ग्राम पाडली मांडू के प्रधान सुशील कुमार ने बताया कि यह सरकारी संपत्ति पर बना हुआ शौचालय है लगभग 80 हजार की लागत से यह शौचालय बनकर तैयार हुए थे लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा इसे तोड़ा जा रहा है
ग्राम प्रधान ने कहा कि मैंने इस शौचालय की सफाई कराने के लिए सफाई कर्मी आग लगा दिए हैं अगर उच्च अधिकारी साथ देंगे तो मैं जल्द से जल्द इसको सही करा दूंगा अब देखना यह है शासन-प्रशासन वह ग्राम प्रधान इस शौचालय को कितनी जल्दी ठीक करा पाएंगे और इस गरीब जनता की दुआएं लेंगे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता इसरार अहमद धामपुर
©Bijnor express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…