▪️हज़ारों लोगों ने प्राप्त किया स्वास्थ्य लाभ, मरीजों ने जमकर दी शमशाद अंसारी को दुआएं,
▪️आवश्यकतानुसार दिल व शुगर की जांच भी मुफ्त की गई,
बिजनौर नगर पालिका परिषद के चेयरपर्सन पति एंव वरिष्ठ समाजसेवी शमशाद अंसारी द्वारा लगवाए गए फ्री मेडिकल कैम्प में भारी संख्या रोगियों ने अपना इलाज कराया। शहर के सीनियर डॉक्टरों के पैनल ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक दवाई वितरित की
जनपद के वरिष्ठ डॉ. पंकज त्यागी ( शुगर एंव ह्रदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. मीना त्यागी ( स्त्री एंव प्रसुति रोग विशेषज्ञ), डॉ. आशु आत्रेय ( हड्डी एंव जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ. अक्षय कुमार ( दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. मो. ज़फ़र ( एलर्जी, दाद-खाज, बाल नाखून, त्वचा एंव सौंदर्य विशेषज्ञ), डॉ. विभु शर्मा ( बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. अजय राजपूत ( फिजियोथैरेपिस्ट एंव मांसपेशी रोग विशेषज्ञ), डॉ. आसिफ अख़्तर बैग ( जनरल फिजिशियन), डॉ. मैराज अंसारी ( जनरल फिजिशियन), डॉ. हीना अंसारी ( स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. शारिक परवेज ( जनरल फिजिशियन), डॉ. फरहान ( जनरल फिजिशियन), डॉ. शोएब (जनरल फिजिशियन) डॉ. शावेज ( जनरल फिजिशियन) डॉ. दानिश( जनरल फिजिशियन) डॉ. अज़ीम अब्बासी ( जनरल फिजिशियन) डॉ. शाकिर इलाही ( यूनानी एंव आयुर्वेद विशेषज्ञ) का बड़ा पैनल कैम्प में शामिल रहा।
जिन्होंने सभी रोगियो के स्वस्थ्य की जांच की। चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी द्वारा लगवाए गए कैम्प में लोगों ने कहा कि यह बहुत ही नेक काम है। इन शिविरो के जरिये ही ग़रीब लोगों को इलाज व दवाइया प्राप्त हो जाती है।
शमशाद अंसारी द्वारा पहले भी इस तरह के सराहनीय कार्य करते रहे है। जिनके अंदर खिदमत ए ख़ल्क़ का जज़्बा है। कैम्प को सफल बनाने में काशिफ खान, राशिद राईन, माजिद आढ़ती, इरफान सेठ, फैज़ान मलिक, सभासद वसीक अहमद, शादाब अहमद, कुलदीप, रज़ि अहमद, कासिम उर्फ साहू, फाख़िर अदीब, अज़हर बुखारी, मुस्तकीम लाडपुरा आदि का सहयोग रहा
यह न्यूज आप हमारे यू टयूब चैनल पर थोड़ी देर के बाद देख सकते हैं वहीं बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,
©Bijnor express
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…