◾स्थानीय कलाकारो ने खूबसूरत नग़मे पेश कर समा बांधा ।
◾रफी नाईट में हुए प्रतियोगिता में फरहान सैफी अव्वल रहे ।
Najibabad : महान गायक मौहम्मद रफी के जन्मदिन पर क्रिएशन ग्रुप नजीबाबाद की ओर से मौहल्ला मुगलू शाह अज़मल खां रोड पर आयोजित मौहम्मद रफी नाईट में स्थानीय कलाकारो ने खूबसूरत नग़मे पेश कर समा बांध दिया। फरहान सैफी को प्रथम व अजय वर्मा को द्वितीय पुरस्कार मिला।
नगर के सीनियर कलाकारो शादाब जफर शादाब, डाक्टर तसलीम अहमद, हसीन खां एडवोकेट, अनीस खां, सलीम मुल्तानी, शमशाद अहमद ने कम्पीटिशन में हिस्सा ना लेकर नये कलाकारो को मौका दे कर प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में कलाकार शादाब जफर शादाब…. तुम मुझे यूं भूला ना पाओगे, मौहम्मद राशिद हसन, दिल की आवाज़ भी सुन, इल्यास उल हक.. दिल जो ना कह सका, जीशान अहमद.. दिल का सुना साज़, अजय वर्मा…. आज मौसम बड़ा बेईमान है, डाक्टर तसलीम… परदेसियो से ना अंखिया, आदिल खां… बहारो फूल बरसाओ, सलीम मुल्तानी… मुझे इश्क़ है तुझी से , हसीन खां… चाहूंगा में तुझे , शमशाद अहमद… ओ नन्हें से फरिश्ते, फरहान सैफी…. इक ना इक दिन ये कहानी बनेगी ,नबील अब्बास फरीदी…..पुकारता चला हूँ मैं ,अनीस खां.. मुझे दुनियां वालो शराबी ना समझे , आरिफ खां.. आने से उस के आये बहार, सोहराब.. नसीब में जिस के जो लिखा था, सुहेल अहमद…. ये रेशमी जुल्फे प्रस्तुत किया
रफी नाईट में श्रोताओं में शादाब अहमद, मसूद अहमद, जुल्फुकार अहमद, अहमद शम्सी, नाज़िम, सादिक, साजिद, जैनुल खां राजकुमार वर्मा, मौहम्मद गुलज़ार, मौहम्मद जावेद, फरहान सैफी। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन सलीम मुल्तानी ने किया कम्पीटिशन को अनीस खां व डाक्टर तसलीम अहमद ने जज किया।
मौहम्मद रफी की जन्मदिन पर आयोजित मौहम्मद रफी नाईट में हुए कम्पीटिशन में राशिद हसन,इल्यास उल हक,जीशान अहमद, आदिल खां,आरिफ खां,सोहराब,सुहेल अहमद, ने अपनी प्रस्तुति दी। अजय वर्मा व फरहान सैफी में टॉय हुआ। कम्पीटिशन मैं पाचवे नम्बर पर राशिद खां, चौथे पर जीशान, तीसरे पर आरिफ खां, दूसरा पर अजय वर्मा, फस्ट फरहान सैफी रहे।
नजीबाबाद से शाही अराफ़ात की रिपोर्ट ।